19.9 C
New York
Sunday, April 20, 2025

Buy now

ब्रेकिंग
बुरहानपुर पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय फ्राड गैंग का पर्दाफाश थाना लालबाग पुलिस मे फ्राड के मामले मे किया बडा खुलासा।सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की नर्मदा परिक्रमा का शुक्रवार को समापन ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर माँ नर्मदा का पूजन बाबा भोलेनाथ का करेंगे जलाभिषेक।130 करोड रुपए की जलआवर्धन योजना 7 साल भी अधूरी,लकवा ग्रस्त सिस्टम कब सुधरेगा, RTI कार्यकर्ता ने ली कोर्ट की शरण।अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही। 18 पिस्टल जप्त, उत्तर प्रदेश बिजनौर का राजू धराया।खंडवा सांसद का बुरहानपुर के बाशिंदों को एक बड़ा तोहफा आज से रुकेंगी एक ओर ट्रेन पुणे के लिए।

पांडुमल चौराहा स्थित मेडिकल व्यवसाई के घर हुई चोरी का अपराधी पुलिस की गिरफ्त में।

पांडुमल चौराहा स्थित मेडिकल व्यवसाई के घर हुई चोरी का अपराधी पुलिस की गिरफ्त में।

बुरहानपुर( न्यूज़ ढाबा)–पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार। थाना शिकारपुरा पांडुमल चौराहे में हुई चोरी का पुलिस ने किया 07 दिनों में पर्दाफाश
आरोपी को गिरफ्तार कर 14 लाख का मशरूका किया बरामद।

◆.आरोपी द्वारा घर की रैकी कर दिया था घटना को अंजाम।

◆.आरोपी निकला भिवंडी जिला थाणे महाराष्ट्र का आदतन अपराधी जिस पर चोरी एवं नकबजनी के कुल 15 अपराध पंजीबद्ध है।

◆.पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों मे तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।

◆.नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया।

◆.घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 08-03-25 को फरियादी ऋषिराज पिता हंसराज गुजराती उम्र 51 साल अपनी भांजी अश्वनी मेहता के साथ थाना हाजीर आकर बताया कि मेरी बड़ी बहन राजरानी पति स्वर्गीय विजय मेहता निवासी पांडुमल चौराहा शिकारपुरा में रहती है जो दिनांक 04.03.2025 को वाराणसी दर्शन करने हेतु गए थे मेरी भांजी अश्वनी दिनांक 07.03.2025 को रात करीब 9:00 बजे अपने घर से मेरे घर सोने आ गए थी, दिनांक 08.03.25 को फरियादी के मित्र गोपाल देवकर निवासी राजपुरा में फरियादी को फोन कर बताया कि आपकी बहन का घर का दरवाजा आधा खुला हुआ है जब फरियादी वहां गया तो सीढ़ियों के पास उसे ताला टूटा हुआ पडा था फरियादी ने अंदर जाकर देखा तो अलमारियां खुली हुई थी ड्राज के ताले टूटे हुए थे जिसमें रखे सोने एवं चांदी के आभूषण एवं नगदी रुपए कोई अज्ञात बदमाश घर का ताला तोड कर अंदर घुस कर चुरा कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शिकारपुरा पर अपराध क्रमांक 66/2025 धारा
305(a),331(4) बी एन एस कायम कर विवेचना मे लिया गया था ।

अज्ञात आरोपी के तलाश हेतु श्रीमान देवेन्द्र पाटीदार पुलिस अधीक्षक महोदय बुरहानपुर, श्रीमान अंतर ‍सिंह कनेश अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बुरहानपुर के निर्देशन मे एवं श्रीमान गौरव पाटील नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदशन मे थाना शिकारपुरा पर थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर मुखबीर तंत्र की मदद ली गई । घटना स्थल एवं आसपास क्षेत्र मे लगे सीसीटीव्ही फुटेज मे प्राप्त अज्ञात बदमाश के हुलिये के आधार पर अज्ञात आरोपी की पतारसी करते मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की इस हुलिये का व्यक्ति जो चाय की होटल पर काम करता है तथा नया मोहल्ला मे सलाई वाली मस्जिद के पास रहता है। टीम द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर नया मोहल्ला सलाई वाली मस्जिद के पास पहुच कर उक्त हुलिये का व्यक्ति मिला जिससे पुछताछ करते उसने अपना नाम नदीम पिता रईस खान उम्र 22 वर्ष निवासी शमशान घाट के पास रहतपुर शांती नगर भिवंडी जिला थाने महाराष्ट्र का रहने वाला होकर वर्तमान मे सलाई वाली मस्जिद के पास नया मोहल्ला बुरहानपुर मे निवास कर रहा है जिससे चोरी के संबंध मे पुछताछ करते उसके द्वारा उक्त चोरी करना स्वीकार किया जिससे प्रकरण मे गया मश्रुका बरामद किया गया। जिसमे 45500 रूपये नगदी एवं सोने चांदी एवं डायमंड के जेवरात 1354500 रूपये कुल मश्रुका 1400000 रूपये
पकडा गया आरोपी एक आदतन अपराधी होकर उसके द्वारा थाना शांति नगर भिवंडी महाराष्ट्र के विभीन्न क्षेत्रों मे कुल 14 चोरी के अपराध कारीत किये गये है जिससे 01 करोड रूपये के करिबन मश्रुका उन अपराधों मे भिवंडी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।

*आरोपी का नाम*:- *नदीम पिता रईस खान उम्र 22 वर्ष निवासी शमशान घाट के पास रहतपुर शांती नगर भिवंडी जिला थाने महाराष्ट्र* का रहने वाला होकर वर्तमान मे सलाई वाली मस्जिद के पास नया मोहल्ला बुरहानपुर

*जप्त मश्रुका* :- *45500 रूपये नगदी एवं सोने चांदी एवं डायमंड के जेवरात करिबन *1354500* रूपये कुल मश्रुका *1400000* रूपये

*पुलिस टीम की विशेष भुमिका*:- नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटील, निरीक्षक कमल सिंह पंवार, उनि हेमेन्द्र सिंह चौहान, सउनि देवेन्द्र पाटील, सउनि मेहफुज अली, प्र0आर0 372 भरत देशमुख, प्र0आर0 119 विजय पाटीदार, प्र0आर0 425 संजय कपोले, प्र0आर0 402 अमित शुक्ला, प्र0आर0 97 सचिन मिश्रा, प्र0आर0 173 शरीफ केदारकर, आरक्षक 194 सुनिल पाटीदार, आरक्षक 625 अमरसिंह, आरक्षक 541 सुरेश वास्कले, आरक्षक 152 विजय कडकारे, प्र0आर0 393 धनराज पाटील सीसीटीव्ही कन्ट्रोल सउनि मुकरर्रीम खान, म0आर0 43 मिनाक्षी करणकर, आरक्षक रितेश

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

error: Content is protected !!