Saturday, January 10, 2026
Homeअपराधअवैध हथियार तस्करो के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही। आरोपियो के...

अवैध हथियार तस्करो के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही। आरोपियो के कब्जे से  हस्तनिर्मित 7 पिस्टल जप्त कीमत 140000/- ।

 

अवैध हथियार तस्करो के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही। आरोपियो के कब्जे से  हस्तनिर्मित 7 पिस्टल जप्त कीमत 140000/- ।

बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथिवार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अवैध हथियार तस्करो को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 28/03/2015 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को अवैध हथियार तस्करो के संबंध में मुखबीर सूचना प्राम हुई सूचना पर उनि शिवपाल सरयाम, सउनि तारक अली, प्रआर, शावाब अली, आर. मंगल पालवी, आर. जितेन्द्र चौहान, आर गोलु खान, आर अमरसिंह के साथ मुखबीर की सूचना पर ग्राम खकनार साई मंदिर के पास पहुंचे जहा बताये गये हलिये के दो व्यक्ति यात्री प्रतिक्षालय में बैठे दिखे जिन्हें फोर्स की मदद से पकड़ा नाम पता पूछते अपना नाम 01. सुभान पिता नसिया भिलाला उम्र 35 साल निवासी पांगरी 02. हरदीपसिंह पिता तेहरसिंह सिकलीगर उम्र 19 साल निवासी पाचोरी का होना बताया। आरोपियों के कब्जे 07 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल कुल किमती 140000/- की जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। वापसी पर आरोपीयो के विरुध्द थाना खकनार में अपराध क्रमांक 144/2025 भाग 25(1-8) (a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया। आरोपियो से अवैध हथियारों के संबंध में पछताछ की जा रही है।

*आरोपी हरदीपसिंह पिता तेहरसिंह सिकलीगर उम्र 19 साल निवासी पाचोरी के विरुद्ध पूर्व में थाना कोतवाली जिला बालाघाट मेंअप.क्र.306/2022 धारा 399, 402 भा.द.वि 25,27 आर्म्स एक्ट डकैती की तैयारी का प्रकरण तथा अप. क्र.307/2022 धारा25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है।आरोपी हरदीपसिंह उक्त दोनो प्रकरणो में फरार बल रहा है।*

सुभान पिता नसिया भिलाला उम्र 35 साल निवासी पांगरी हरदीपसिंह पिता तेहरसिंह सिकलीगर उम्र 19 साल निवासी पाचोरी

जप्त समाग्री 07 अवैध देशी पिस्टिल किमती 140000-

निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि शि एक्सवपाल, सउनि तारक अली, प्रआर शादाब अली, आर मंगल पालवी, आर जितेन्द्र चौहान, आर अमर कामडे, आर गोलुखान, आर वालक संदीप की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments