12.1 C
New York
Monday, April 21, 2025

Buy now

ब्रेकिंग
बुरहानपुर पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय फ्राड गैंग का पर्दाफाश थाना लालबाग पुलिस मे फ्राड के मामले मे किया बडा खुलासा।सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की नर्मदा परिक्रमा का शुक्रवार को समापन ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर माँ नर्मदा का पूजन बाबा भोलेनाथ का करेंगे जलाभिषेक।130 करोड रुपए की जलआवर्धन योजना 7 साल भी अधूरी,लकवा ग्रस्त सिस्टम कब सुधरेगा, RTI कार्यकर्ता ने ली कोर्ट की शरण।अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही। 18 पिस्टल जप्त, उत्तर प्रदेश बिजनौर का राजू धराया।खंडवा सांसद का बुरहानपुर के बाशिंदों को एक बड़ा तोहफा आज से रुकेंगी एक ओर ट्रेन पुणे के लिए।

“बुरहानपुर शहर के अजित शर्मा की फिल्म “चार यार ” की स्क्रीनिंग इंदौर शहर में हुई ।”इस होनहार बालक ने बाहर निकलकर बुरहानपुर का नाम रोशन किया।


बुरहानपुर शहर के अजित आर शर्मा की फिल्म “चार यार ” की स्क्रीनिंग इंदौर शहर में हुई ।”

बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–बूरहानपुर शहर के रहने वाले अजित आर शर्मा जिन्होंने बुरहानपुर से निकलकर बाहर अपना नया मुकाम बनाया , होनहार एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी अजीत शर्मा का बचपन से ही कला संगीत के प्रति आकर्षण रहा इनके पिताजी श्री रमेश धुआंधार शर्मा  प्रसिद्ध कवि है एवं पूरे मध्य प्रदेश एवं आसपास के राज्य में बड़ा नाम है ।

अजित शर्मा ने मध्य प्रदेश मे फिल्म निर्माण के बढ़ते काम को बढ़ावा देते हुए, यहाँ की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा दी है। फिल्म “चार यार” को OIC Studios Pvt.Ltd. production हाउस ने बनाया है और निर्देशन OIC Studios के Founder अजित आर शर्मा ने कीया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग इंदौर शहर में हुई है, इंदौर अब सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि फिल्म निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन भी बन गया है।

इंदौर शहर में निर्मित फिल्म “चार यार” की स्क्रीनिंग बुधवार को संपन्न हुई। जिस मे इंदौर शहर के बड़े फिल्म makers , तथा अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने अपनी उपस्थिति दी और फिल्म की बहुत सराहना की।

फिल्म के निर्माता है प्रिया शर्मा और अजीत रमेश शर्मा।

निर्देशक अजित आर शर्मा बताते हैं, ये फिल्म एक फुल लेंथ फीचर फिल्म है,जो समाज को एक कड़ा संदेश देती है मगर एक अलग अंदाज़ मे, जो आपको मनोरंजक भी लगेगी ।

फिल्म की अवधी 62min है और इस फिल्म मे 2 गीत है ।

OIC Studios की पूरी टीम के अथक प्रयासों और कड़े परिश्रम के फलस्वरूप इस फिल्म का निर्माण हुआ,इंदौर मे ही कोविड के कठिन काल मे इस फिल्म की शूटिंग की गई है, फ़िल्म मे मुख्य किरदार मे है क्षितीज पंवार, पुष्पांशु खले, अंकित वोहरा, अर्पित पुराणिक, प्राची हाड़ा, और मिलिंद देशपांडे ।

OIC स्टूडियो पहले भी कई नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर पर फिल्म निर्माण कर चुकी है और मध्य भारत मे फिल्म प्रोडक्शन का कल्चर बनाने और यहां की प्रतिभाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।

‘चार यार ‘ फिल्म जल्द ही देश के प्रतिष्ठित OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।

चार यार के लेखक दीपक यादव एवं अजीत आर शर्मा है,फिल्म में दिग्दर्शन – प्रतीक नामदेव,आर्ट – अनुषा अनिल तिवारी द्वारा किया गया है।

OIC Studios के आगामी प्रोजेक्ट्स मे एक 8 एपिसोड की webseries और एक फीचर फिल्म है।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

error: Content is protected !!