प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने एवम सांसद ने अपनी टीम के साथ साधारण कार्यकर्ता के निवास पर किया भोजन। बुरहानपुर पहुंचकर रोड शो किया।
बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–अपने पहले बुरहानपुर प्रवास रहते पर हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉक्टर श्री.मोहन जी यादव ने आज नेपानगर विधानसभा के ग्राम अशिरगढ़ के निवासी भाजपा के कार्यकर्ता श्री.लाला जी चारण के निवास जाकर मक्के की रोटी के अन्य बनी खाद्य पदार्थ का आस्वाद लिया अचानक मुख्यमंत्री श्री.यादव जी ने आज धुलकोट मे माननीय सांसद एवम भाजपा प्रत्याशी श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल को किसी कार्यकर्ता जो कि,ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हो उसके घर खाना खाने के निर्णय से अवगत कराया, उसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता लालाजी चारण के निवास पर अपने जनप्रतिनिधिओ के भोजन का आनंद लिया। मान.मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री.यादव जी के इस निर्णय ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम अशिरगढ़ के ग्रामीणों एवम चारण समाज में एक अलग ही हर्ष एवम उत्साह छा गया है। ज्ञात होवे कि,माननीय मुख्यमंत्री बनने के पश्चात लोकसभा के भाजपा के प्रत्याशी एवम सांसद माननीय श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल के समर्थन मे ग्राम धुलकोट मे एक आमसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की साथ ही बुरहानपुर नगरी मे रोड शो करने के लिए बुरहानपुर जिले के अपने पहले प्रवास पर आकर लिए इस निर्णय से श्री.यादव जी के सादगी का उदाहरण देखने को मिला है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से भी चर्चा की। धूलकोट आम सभा के पश्चात सड़क मार्ग से बुरहानपुुुुर गणपति नाका मंदिर से रोड शो के माध्यम से भिन्न मार्गो से होकर कमल चौराहा पर जनता को संबोधित किया।