बुरहानपुर नगर पालिका निगम में प्रभारी कार्यपालिका यंत्री प्रेम कुमार साहू और टाइम कीपर विवेक बिसेन पर पार्षदों ने लगाया अभद्रता का आरोप, तत्काल हटाने की मांग, कमिश्नर को दिया ज्ञापन।
बुरहानपुर नगर पालिका निगम में प्रभारी कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू और टाइम कीपर विवेक बिसेन पर पार्षदों ने लगाया अभद्रता का आरोप, तत्काल हटाने की मांग, कमिश्नर को दिया ज्ञापन।
बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)–नगर निगम बुरहानपुर में प्रभारी कार्यपालन यंत्री के रूप में तैनात प्रेम कुमार साहू आए दिन विवादों में बने रहते हैं।
वर्तमान में पार्षद दल ने उन पर आरोप लगाया है अभद्रता का,
ठीक से व्यवहार न करने का, जनमानस के कार्यों को प्राथमिकता ना देने का।

विगत दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी को लेकर इन पर 30 लाख से ज्यादा रुपए की हेरा फेरी के आरोप लगे थे जिसे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की गई थी।
वह मामला अभी थमा ही था कि उन पर पार्षद दल ने अभद्रता का आरोप लगा दिया।
पार्षद दल ने संयुक्त रूप से जिसमें भरत इंगले ,नितेश दलाल, विनोद पटिल, भरत भुजडे एवं अन्य ने जाकर नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव से इस बारे में चर्चा की एवं ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन में मांग रखी गई है कि प्रेम कुमार साहू एवं टाइम कीपर विवेक बिसेन को उनकी मूल स्थापना पर भेजा जाए ।
इन्हें वर्तमान पद से हटा दिया जावे अगर जल्दी ही इस पर कार्रवाई नहीं की जाती तो पार्षद दल मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे ऐसी चेतावनी दी गई है।
नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पार्षद दल ने पार्षद दल ने मिलकर प्रेम कुमार साहू एवं टाइमकीपर विवेक बिसेन के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। इस पर जांच कर कार्यवाही की जावेगी।
error: Content is protected !!