पूर्व में अखंड भारत का हिस्सा रहा लाहौर, कराची, पेशावर, रावलपिंडी, मुल्तान, इस्लामाबाद, काबुल, ढाका में भी जश्न का माहौल।
बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)– पूर्व में अखंड भारत का हिस्सा रहा लाहौर, कराची, पेशावर, रावलपिंडी, मुल्तान, इस्लामाबाद, काबुल, ढाका में भी जश्न का माहौल।
पूरा भारत आज चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद से जश्न में डूबा!
देशवासियों ने होली से पहले बना दिया दीवाली का माहौल। पूरे भारत के आसमान में आतिशबाजी थमने का नाम नहीं ले रही।
भारतीय टीम ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को एक ओवर शेष रहते 4 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया। भारत सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने वाला देश बन गया है।