Saturday, January 10, 2026
Homeधर्म-कर्मराम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में वादी रहे इकबाल अंसारी को ...

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में वादी रहे इकबाल अंसारी को 22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता !

बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)– राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में वादी रहे इकबाल अंसारी को शुक्रवार को 22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला. उनकी बेटी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आमंत्रण पत्र रामपथ के नजदीक कोटिया पंजीटोला स्थित अंसारी के आवास पर प्राप्त हुआ.

कौन हैं इकबाल अंसारी ?

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के ‘भूमि पूजन’ का पहला निमंत्रण कार्ड इकबाल अंसारी को मिला था, जो अयोध्या भूमि विवाद मामले में वादियों में से एक थे. उनके पिता हाशिम अंसारी, भूमि विवाद मामले के सबसे उम्रदराज वादी थे, जिनकी 2016 में 95 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी.

बेटी शमा परवीन ने कहा,आज दिन में मेरे पिता को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिला.’’ सूत्रों ने बताया कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. वहीं देश और विदेश से आमंत्रित अतिथियों की संख्या करीब सात हजार है. इकबाल अंसारी ने 31 दिसंबर को को अपने आवास पर दिए साक्षात्कार में कहा था कि मुस्लिम समुदाय 2019 में राम मंदिर पर आए उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करता है.

बता दें कि हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य द्वार पर हाथियों, शेरों, भगवान हनुमान और ‘गरुड़’ की अलंकृत मूर्तियाँ स्थापित की गई हैं. ये मूर्तियाँ राजस्थान के बंसी पहाड़पुर क्षेत्र से प्राप्त बलुआ पत्थर का उपयोग करके बनाई गई हैं. इन मूर्तियों को मंदिर की ओर जाने वाली सीढ़ियों के दोनों ओर लगाए गए स्तरीय फलकों पर स्थापित किया गया है!

इस भव्य और दिव्य प्रभु श्री राम के मंदिर से पूरे विश्व भर में फैले हिंदुओं की आस्था जुड़ी है ।मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हिंदुओं के आराध्य देव है अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भारत एवं विश्व से सैकड़ो (वी वी आई पी) को निमंत्रण दिया गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments