Saturday, January 10, 2026
Homeराजनीतिमहाराष्ट्र मूर्तिजापुर विधानसभा के बार्शीटाकली शहर एवं ग्रामीण मंडल की बैठक संपन्न।...

महाराष्ट्र मूर्तिजापुर विधानसभा के बार्शीटाकली शहर एवं ग्रामीण मंडल की बैठक संपन्न। कार्यकर्ता संगठन की प्रमुख इकाई होती है। –अतुल पटेल

महाराष्ट्र मूर्तिजापुर विधानसभा के बार्शीटाकली शहर एवं ग्रामीण मंडल की बैठक संपन्न। कार्यकर्ता संगठन की प्रमुख इकाई होती है।    अतुल पटेल

बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)–6 सितंबर शुक्रवार को मुर्तिजापुर महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी श्री अतुल पटेल द्वारा मंडलों का दौरा किया गया बूथ पर बैठक संपन्न कराई गई इसी तारतम्य में मंडल बार्शीटाकली का प्रवास दौरा किया गया, एवं बैठक ली गई बैठक में अतुल पटेल ने कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा,

आने वाले विधानसभा चुनाव में जिला अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष को अपने करनीय कार्य के अनुसार कार्य करना है। समय-समय पर संगठन से आने वाले निर्दोषों का पालन कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव में अधिक से अधिक वोट दिलाना है, एवं राष्ट्र को परम वैभव की ओर ले जाने के लिए प्रयासरत रहना है।

तभी हम हमारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है की, 2047 में भारतवर्ष शीर्ष पर होगा, इसी सपने को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को आम जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास प्रत्येक भाजपा के कार्यकर्ता का कर्तव्य है,

बार्शीटाकली मंडल बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री संजय पाटिल इंगले ,मंडल सरचिटनीस श्री गणेशमहाले, मंडल सरचिटनीस श्री अनिल महाले, शहर अध्यक्ष श्री प्रवीण गोहित ,जिला युवा सरचिटनीस श्री गोपाल गावंडे, श्री अशोक राठौड़ ,श्री रवि येवले, मंडल प्रभारी श्री चंद्रकांत अंधारे उपस्थित रहे!

 

बार्शीटाकली शहर के बूथ नंबर 248 पर बैठक संपन्न हुई इस बैठक में बूथ अध्यक्ष सौरभ नगुलाल अग्रवाल बूथ समिति के सदस्य श्री दत्ता सबले ,श्री अनंत केदारे श्री प्रवीण गोहित, श्री श्याम रतन, श्री मदन धड़क,श्री रमेश वाघमारे, श्री अनिल पाटिल, श्री अनिल वाघमारे उपस्थित रहे l

बैठक में बुरहानपुर से पधारे सहयोगी प्रभारी श्री किशोर पाटिल सुख पूरी स्त्री नंदलाल चौकसे उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments