बुरहानपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी की कमान अब डॉक्टर मनोज माने के हाथ में , ईमानदारी का मिला ईनाम।
बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–बुरहानपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी की कमान अब डॉक्टर मनोज माने के हाथ में, मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मध्य प्रदेश के चार जिलों में नेतृत्व परिवर्तन किया जिसके चलते बुरहानपुर से पूर्व अध्यक्ष मनोज लधवे को दायित्व मुक्त कर नए अध्यक्ष के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय भूमिका रखने वाले, बाल्य काल से स्वयंसेवक रहे है। मध्यम वर्ग की परिवार से आने वाले डॉक्टर मनोज माने को भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्ष बनाकर जिले की कमान सौंपी है, अब देखना यह होगा आने वाले समय में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाने वाला है जिसके चलते पूरे जिले में किस तरह संगठन के कार्यों को मूर्त रूप देते है यह देखने वाली बात होगी।
बहरहाल आपको बता दे विगत दिनों की भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में मनोज माने ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की प्रति आक्रोश जताया था, जो पूरे प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना रहा, डॉ मनोज मान ने आपत्ति लेते हुए बैठक में से पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने वाले पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को खरी खरी सुनते हुए बाहर जाने को कहा था। आने वाले समय में माने के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी, लोकसभा का चुनाव अब देखना ही होगा की किस तरह वह संगठन एवं कार्यकर्ताओं में तालमेल बनाकर पार्टी को शीर्ष पर ले जाने का कार्य करेंगे।
मनोज माने का जीवन परिचय।
डाॅ. मनोज मंगलचंद माने
* पता – वार्ड क्रं. 11 , शास्त्री वार्ड , बुरहानपुर ।
* शिक्षा – Bsc. , BUMS ( बेचलर ऑफ युनानी मेडिसिन एण्ड सर्जरी)
* वर्ग – अन्य पिछडा वर्ग (OBC) * राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दृष्टी से द्वितीय वर्ष शिक्षित ।
* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महाविद्यालय अध्यक्ष , नगर मंत्री , नगर अध्यक्ष , जिला संयोजक , विभाग ( बुरहानपुर , खण्डवा , खरगोन , बडवानी , धार ) प्रमुख , प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आदि ।
* भाजपा युवा मोर्चा का मंडल महामंत्री , दो बार जिला महामंत्री
* भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का दो बार जिला संयोजक ।
* भाजपा का जिला मंत्री
* वर्तमान मे भाजपा का जिला महामंत्री ।