धूलकोट में शिवराज सिंह चौहान ने आमसभा को किया संबोधित।
हर्षवर्धन के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कहा बात चल रही है।
बूरहानपुर(न्यूज धाबा)–बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा के ग्राम धूलकोट में भाजपा प्रत्याशी मंजू राजेंद्र दादू के समर्थन में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता का मांगा जन समर्थन और आशीर्वाद, साथ ही आदिवासी डांस करते नजर आए।
बुरहानपुर के धुलकोट में भाजपा प्रत्याशी मंजू दादू के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे वही हेलीपैड से उतरते ही आदिवासी ढोल ताशा पर नृत्य करते नजर आए मुख्यमंत्री शिवराज, साथ ही जनता को दिलाया कमल के फूल पर बटन दबाने के लिए संकल्प,शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो तुम्हारे साथ रहा आप भी उसका साथ देना और आगे भी इसी प्रकार हम आपके साथ रहेंगे,शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि इस बार मंजू को आशीर्वाद दे, सुमित्रा का आशीर्वाद भी मंजू के साथ है।पहले एक टॉपर को स्कूटी दी अब तीन-तीन टॉपर को दूंगा,हर युवा को रोजगार देंगे,हर परिवार में एक-एक सरकारी नॉकरी देंगे, वही नंदू भैया के बेटे हर्षवर्धन के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कहां, उनसे बात करेंगे और प्रदेश में ऐतिहासिक बहुमत से जीतने का किया दावा।