9.2 C
New York
Monday, November 25, 2024

Buy now

spot_img

मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के अंतर्गत सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने वितरित की 93 स्कूटी, रेलवे स्टेशन की लिफ्ट का किया लोकार्पण।

बुरहानपुर। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन विकास की और तेज़ी से अग्रसर हो रहा है। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं की हर अत्याधुनिक चीजें उपलब्ध होती जा रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को स्टेशन पर लिफ्ट का शुभारंभ खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने किया । प्लेटफार्म पर महिलाओं, दिव्यांगों और वृद्ध जनों को अब एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा रहेंगी। बुधवार का दिन बुरहानपुरवासियों एवं रेल यात्रियों के लिये सौगात वाला रहा। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए अब सीढ़ी पर चढ़ने की जरूरत नहीं होगी।
सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील सहित जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर लिफ़्ट का शुभारंभ कर इसे आम जनता को समर्पित किया । सांसद श्री पाटील ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण तेजी से हो रहा है। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत नेपानगर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। रेलवे के आधुनिकरण की दिशा में दी गई सौगात के लिए मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार व्यक्त करता हूं।

सांसद ने 93 विद्यार्थियों को सौपी स्कूटी की चाबी

मुख्यमंत्री ई- स्कूटी योजना अंतर्गत आज शहर के गुर्जर भवन में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा 93 विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी सौपी । इस अवसर पर सांसद श्री पाटील ने कहा है कि यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित होगी जिन्होंने अच्छे ग्रेड के साथ 12वीं क्लास की एग्जाम को पास किया हुआ हैं । योजना के तहत प्राप्त स्कूटी का इस्तेमाल विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए अपने कॉलेज तक जाने और आने के लिए कर सकेंगे । विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहन देना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है, और इसलिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा स्कूटी का वितरण चयनित छात्राओं को किया जा रहा है क्योंकि सरकार को यह अच्छे से पता है कि सभी विद्यार्थियों के परिवार वालों की आर्थिक स्थिति एक जैसी नहीं होती है। विद्यार्थी अपनी मेहनत से 12वीं क्लास पास कर लेते है परंतु उसके पश्चात कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद उन्हें जाने आने में काफी समस्या होती है। अब बालक-बालिका स्कूटी से कॉलेज जाएंगे।

आधुनिक और जैविक खेती की ओर अग्रसर हो किसान भाई-सांसद

जिला उद्यानिकी तथा प्रसंस्करण विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत गुर्जर भवन में उद्यानिकी कृषक कार्यशाला में खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील द्वारा किसान भाइयो को संबोधित कर आधुनिक व जैविक खेती के लिये प्रेरित किया। किसानों को संबोधित करते हुए सांसद श्री पाटील ने कहा कि किसान भाइयों की किसी ने चिंता की है तो हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने की है किसानों के ब्याज की कर्ज माफी की बात हो या बिना ब्याज के कर्ज देना यह केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है उन्होंने किसानों से अपील की कि वह आधुनिक और जैविक खेती की ओर अग्रसर हो साथ ही कृषि आधारित उद्योग के क्षेत्र में कदम बढ़ाए। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, पूर्व महापौर श्री अनिल भोसले , पूर्व नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, भाजपा युवा नेता श्री गजेंद्र पाटील, सांसद प्रतिनिधि श्री मनोज टंडन, श्री आदित्य प्रजापति, श्री प्रकाश काले, जनपद प्रतिनिधि श्री प्रदीप पाटील आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!