Saturday, January 10, 2026
Homeराजनीतिसांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने विभागीय अधिकारियों से समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश...

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने विभागीय अधिकारियों से समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश दिए। लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करें, सांसद

बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने विभागीय अधिकारियों से समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश दिए।
जिले में बारिश से रोडो पर हुये गड्डो की ठोस मरम्मत,शहरी क्षेत्र में जल आवर्धन योजना अंतर्गत चल रहे टेस्टिंग कार्य, शहरी व ग्रामीण विकास से जुड़े निर्माण कार्यों को गति देने, यातायात व्यवस्थाव को दुरुस्त करने आदि जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में आज गुरुवार को खंडवा लोकसभा के सांसद पाटील द्वारा संयुक्त कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर में विभागीय प्रमुखो की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, पूर्व महापौर अतुल पटेल, सांसद प्रतिनिधि मनोज टंडन, भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, एसपी देवेंद्र पाटीदार, सीएसपी गौरव पाटील, जिला पंचायत सीइओ श्रीमती सृष्टि देशमुख, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई आदि विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद श्री पाटील ने संबंधित विभागों के अफसर को सख्त लहजे में कहा कि गणेश उत्सव सहित कई त्यौहार प्रारंभ हो रहे हैं। विभिन्न मार्गो से गणेश प्रतिमाएं जाएगी, आवागमन मार्गों की समुचित व्यवस्था को समय के पूर्व ठीक कर ले गड्डो का ठोस भराव हो ताकि आवागमन में आम जनमानस को सुविधा हो सके। सांसद श्री पाटील ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करे। निर्माण कार्यों से जुड़े ठेकेदार लापरवाही बरते हैं तो उन्हें ब्लैकलिस्टेड करें।

पेयजल टेस्टिंग का कार्य जल्द पूर्ण करें

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील व महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने जेएमसी कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे शहरी क्षेत्र में पेयजल लाइन की टेस्टिंग का कार्य जल्द पूर्ण करें ताकि रोडो का निर्माण किया जा सके। सुभाष स्कूल के समीप प्रस्तावित्त सिंधी कपड़ा मार्केट के विषय पर भी चर्चा की गई। ताप्ती नदी पर बनने वाले रिवर फ्रंट के प्रोजेक्ट पर भी विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments