Saturday, January 10, 2026
Homeराजनीतितेज बारिश और गड्डो से भरी सड़कों से निकली जन आशीर्वाद...

तेज बारिश और गड्डो से भरी सड़कों से निकली जन आशीर्वाद यात्रा। यात्रा में पदाधिकारी एवं नेताओ की उपस्थिति रही कार्यकर्ता नादारत।

बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा सुबह नेपानगर विधानसभा में संपन्न हुई जहां की खाली कुर्सियां , नदारत कार्यकर्ता बहुत कुछ बयां कर रहे थे। शिकारपुरा चौराहे पर यात्रा कम और शक्ति प्रदर्शन ज्यादा लग रहा था विधानसभा चुनाव में दावेदारी कर रहे प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ जोर आजमाइश करते दिखे शिकारपुर से तिलक चौराहे तक कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई प्रभारी कल्याण अग्रवाल , ज्ञानेश्वर पाटिल रथ से बार-बार कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर रहे थे । आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी कार्य प्रत्याशी पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस,मनोज तारवाला, युवा नेता हर्षवर्धन सिंह चौहान , आदित्य प्रजापति इन्होंने यात्रा के संपूर्ण रूट को  बैनर और पोस्ट से पाट दिया था।

दरअसल शाम में दर्यापुर से बुरहानपुर पहुंची भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा रात में काफी लेट हो गई थी इसी दौरान झमाझम बारिश हो गई।जिसकेकारण बुधवारा रोड पर हमेशा की तरह घुटनों तक पानी जमा हो गया। कार्यकर्ता आगे आगे पैदल चले, लेकिन बड़े नेता वाहन से बाहर नहीं निकले। वह वाहन में बैठे बैठे ही लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे। देर रात करीब 11 बजे तक यात्रा निकली। दरअसल जनता कैलाश विजयवर्गीय जी को देखने के लिए अपने-अपने घरों पर खड़ी थी उनके ना आने से काफी निराशा हुई।यात्रा में जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मंत्री तुलसीराम सिलावट, यात्रा के संभाग सह प्रभारी और इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा शामिल हुए। शिकारपुरा के पास से वह यात्रा से चले गए जबकि यहां से पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, पूर्व महापौर अनिल भोंसले, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे सहित अन्य नेता इस यात्रा में शामिल हुए। यात्रा लगभग 11:00 बजे गणपति नाका पहुंची।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments