- शासकीय मॉडल उमा विद्यालय में विधायक श्रीमती सुमित्रादेवी कास्डेकर ने किया ध्वजारोहण
बुरहानपुर। जिले में स्वतंत्रता दिवस उत्सव के रूप में मनाया गया। नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देढ़तलाई में शासकीय मॉडल उमा विद्यालय में विधायक श्रीमती सुमित्रादेवी कास्डेकर ने ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व श्रीमती कास्डेकर स्कूली बच्चों के साथ प्रभातफेरी में भी शामिल होकर भ्रमण किया। स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पश्चात् बच्चों को मिठाई का वितरण किया गया।
इस दौरान विधायक श्रीमती सुमित्रादेवी कास्डेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की आजादी के 77 वर्षो और इस अमृतकाल के दौरान भारत ने दुनिया में विकास की नई ऊचाइयों को छुआ है और भारत पर दुनिया का विश्वास बढ़ा है। देश ने हर गरीब के जीवन को बदलने में नए आयाम छुए है। आज इस पावन पर्व पर देश की आजादी को अक्षुण बनाए रखने का स्कूली बच्चों सहित क्षेत्रवासियों ने संकल्प लिया है। श्रीमती कास्डेकरल ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2047 में भारत माता परम वैभव पर पहुचेगी और भारत दुनिया का सिरमोर बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनके विश्व पटल पर उभरेगा।
कार्यक्रम में राधेश्याम अवस्या, निर्वाण गजभिए, कृष्ण खर्चे, निलेश पटेल, वासिफ खान, दक्षता जोशी, आरती बर्मन, मोनिका प्रजापति, प्रीति सुगंधी, मिथिलेश राठौर, भारत आड़े सहित स्कूल की छात्र-छात्राए मौजूद रही।