संसद के गलियारों में धक्कामार सियासत, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिया राहुल गांधी को आड़े हाथ,
साधा जमकर निशाना।
(न्यूज़ ढाबा)–संसद परिसर में गुरुवार की सुबह हुई धक्का-मुक्की वाली सियासत अब तेज होती जा रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
संसद के शीतकालीन सत्र में हर दिन जबरदस्त हंगामा हो रहा है. गुरुवार की सुबह संसद परिसर में धक्का-मुक्की वाली सियासत भी देखने को मिली, दरअसल, धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और यूपी के फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत घायल हो गए, दोनों सांसदों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर धक्का मारने का आरोप लगाया है. इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के सांसद आमने-सामने आ गए, वहीं केंद्रीय मंत्री ज्यतिरादित्य सिंधिया ने भी सोशल मीडिया के जरिए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है.
सिंधिया ने उठाया धक्का-मुक्की का मुद्दा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा संसद परिसर में की गई धक्का- मुक्की में भाजपा के वरिष्ठ सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत जी का चोटिल होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, अराजकता एवं अहंकार ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इस तरह से जकड़ लिया है कि वह इस निंदनीय घटना पर खेद जताने के बजाय उल्टा भाजपा सांसदों पर आरोप मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.’