अखिल भारतीय महापौर परिषद कार्यकारिणी की 114 वीं बैठक देवास में संपन्न होगी।
बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)–देवास नगर में अखिल भारतीय महापौर परिषद की कार्यकारिणी की 114वी बैठक 23 सितम्बर को प्रातः 11 बजे सम्पन्न होगी जिसमे देशभर के महापौर उपस्थित होगे मध्यप्रदेश के 16 महापौर विशेष रूप से आमंत्रित किये गये है। इस बैठक का आयोजन देवास की महापौर गीता अग्रवाल के सौजन्य से संपत्र होगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महापौर माधुरी पटेल ने बताया कि इस बैठक में महापौर परिषद की कार्यकारिणी के 9 सूत्रीय एजेंडा पर विचार किया जायेगा। इसमें हरियाणा के गुरुग्राम में विगत दिनों संपन्न हुई बैठक कि कार्यवाही और आमंत्रित एवं उपस्थित सदस्यों के परिचय के बाद परिषद के बकाया शुल्क केन्द्रीय कार्यालय के नवीनीकरण, महापौरो का प्रशिक्षण वर्ग उनके अधिकारों में वृद्धि ,आगामी बैठक के स्थल चयन को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा।
श्रीमती पटेल ने बताया कि इस बैठक में सम्मिलित होने वाले महापौर अपने प्रदेशों के सम्बन्ध में उक्त विषयों को लेकर भी चर्चा कर अपने सुझाव देंगे।