Saturday, January 10, 2026
Homeमध्यप्रदेशपुरानी पेंशन एवं अन्य मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समस्या संघ...

पुरानी पेंशन एवं अन्य मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समस्या संघ द्वारा नेहरू जी की प्रतिमा को सौंपा ज्ञापन..!

बुरहानपुर –अधिकारी कर्मचारी जिला संयुक्त समस्या बुरहानपुर द्वारा दिनांक 25 अगस्त 2023 को कर्मचारियों की 39 सूत्री मांगों को लेकर तहसील कार्यालय बुरहानपुर के समक्ष दोपहर 11 से 1:00 बजे महा आंदोलन किया जिसमें जिले के समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित सभी विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर जिला संयुक्त के संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित एवं जिला अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर संयुक्त मोर्चा के 42 संगठनों द्वारा कर्मचारियों के मांगों के संबंध में प्रादेशिक आंदोलन किया जा रहा है जिसमें समस्त कर्मचारी अधिकारी 25 अगस्त का सामूहिक अवकाश लेकर सरकार से अपने मांगों के लिए मध्य प्रदेश सरकार से आवेदन निवेदन कर अपने प्रमुख मांग 2004 से बंद पुरानी पेंशन शुरू हो लेखापाल लिपिक वर्ग की वेतन में संगति दूर हो पटवारी वर्ग की मांग को पूरा किया जाकर ग्रेड पर लागू किया जाए दैनिक वेतन भोगियों का नियमित किया जाए आशा उषा कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं को नियमित किया जाकर नियमित कर्मचारियों की भांति सुविधा प्रदान की जाए इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ, नेशनल मूवमेंट ऑफ़ ओल्ड पेंशन टीम, आजाद संघ ,अपॉक्स संघ ,मंडी कर्मचारी महासंघ, वन विभाग, आबकारी विभाग ,शिक्षा विभाग स्वास्थ्य, कर्मचारी संघ ,सहकारिता संघ, पटवारी संघ ,बीडीओ संघ, सीईओ संघ, सेल टैक्स, विभाग कृषि विभाग, जिला न्यायालय ,के बाबू ने भी सामूहिक अवकाश लिया एवं शासन के अधीन सभी विभागों ने इस हेतु समर्थन दिया है और सभी ने सामूहिक अवकाश के फॉर्म जमा कर अपना विरोध जाहिर किया है सभी ने एक स्वर से कहा है कि हमारी मांगे पूरी कीजिए जो कर्मचारी हित की बात करेगा वह देश-विदेश में राज करेगा* इस धरना प्रदर्शन को प्रगतिशील उन नाती किसान संघ के शिवकुमार सिंह कुशवाह और उनके साथियों ने भी समर्थन किया सभी कर्मचारियों अधिकारियों ने नारे लगाए जो पुरानी पेंशन लागू करेगा वह देश-विदेश में राज करेगा देश के हित में करेंगे काम काम के लेंगे पूरे दम कर्मचारी कर्मचारी भाई-भाई लेकर रहेंगे पाई पाई आज जिले के समस्त विभागों के कर्मचारी अधिकारी ने शामिल अवकाश लिया जिसके कारण कार्यालय वीरान पड़े रहे इसके पश्चात संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे वहां पर कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा स्वामी अवकाश लेने के कारण कोई भी नहीं मिला फल स्वरुप देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू जी के पुतले को ज्ञापन देकर मांग की गई सरकार कर्मचारी हित में निर्णय लीजिए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments