Sunday, December 14, 2025
Homeमध्यप्रदेशभाजपा के कई टिकट कटेंगे तो कांग्रेस उनके वेलकम के लिये तैयार,...

भाजपा के कई टिकट कटेंगे तो कांग्रेस उनके वेलकम के लिये तैयार, इस बार “खेला होबे”

भाजपा के कई टिकट कटेंगे तो कांग्रेस उनके वेलकम के लिये तैयार।

बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–भाजपा में अब टिकट वितरण में नये चेहरों को मौका दिये जाने पर सहमति बन रही हैं। इसी कारण लगभग आधा दर्जन मंत्री और दो से तीन दर्जन विधायक घर बैठ सकते हैं। पार्टी इनकी जगह नये चेहरों को आगे ला रही है।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस द्वारा अभी तक टिकट घोषित नहीं किये जाने से भाजपा आलाकमान भी हैरान परेशान है। वह कांग्रेस के उम्मीदवार देखकर रणनीति बनाने की तैयारी कर रहा था। वहीं कांग्रेस ने अपनी सूची भाजपा के बागी मंत्री, विधायकों व नेताओं के वेलकम के लिये रोक रखी हैं। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस भाजपा के बागियों को लपककर उन्हें उम्मीदवार बना सकती है। इधर यह भी खबर है कि भाजपा पहली सूची के विरोध को देखकर कुछ बदलाव भी कर सकती हैं।

जहां तक बुरहानपुर विधानसभा का सवाल है यह बड़ा पेचीदा मामला लग रहा 2 दिन पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के वक्तव्य में उन्होंने जिस तरह पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस का 2 बार जिक्र किया और कहां की पिछली बार जो चूक हो गई थी उसे इस बार नहीं दोहराना है। अतः लगता है कि अर्चना चिटनिस का भाजपा से टिकट लगभग तय है मात्र औपचारिकता बाकी है 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments