Saturday, January 10, 2026
Homeखेलबुरहानपुर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर जीते पदक,जिले का नाम किया...

बुरहानपुर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर जीते पदक,जिले का नाम किया रोशन।



बुरहानपुर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर जीते पदक,जिले का नाम किया रोशन।

बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)–विजेता रहे खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता नेपाल में 22 नवंबर 2025 को भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

*पुलिस अधीक्षक*– *खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बुरहानपुर की युवा प्रतिभाएं खेल के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रही हैं, जो जिले के लिए गर्व की बात है।*

*नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल द्वारा खिलाड़ियों को आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।*

दिनांक 28 से 29 सितंबर 2025 तक आईपीएस कॉलेज, ग्वालियर में आयोजित
13 वीं नेशनल चैंपियनशिप 2025 (राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता) में बुरहानपुर जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।

*विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है* :- 

*वॉलीबॉल जूनियर वर्ग में*

(1) ज्योति दशोर (2) दिव्यांनी महाजन,

*वॉलीबॉल सीनियर में*

(1) जय शिव जाधव, (2)मंथन धामनदेकर, (3)मयंक परदेसी,(4) वेदांत दहिभाते,(5) स्वास्तिक राजपूत,(6) मनीष पालवी,

*मिनी वर्ग में जूनियर एथलेटिक्स खेल में*

(1)ध्रुव कुमरावत,

*लॉन्ग जंप में* (1) राहुल कापसे

*100 मीटर दौड़ के विजेता* (1)प्रशांत सोनवणे 

13वी नेशनल चैंपियनशिप के विजेता रहे खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता नेपाल में 22 नवंबर 2025 को आयोजित होने जा रही है इसमें उक्त खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments