जिला चिकित्सालय हुआ गौरवान्वित
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–राज्य स्तर पर होटल लेक व्यू श्यामला हिल्स भोपाल में विश्व मानसिक स्वास्थ का आयोजन “मानसिक स्वास्थ एक सार्वभौमिक मानव अधिकार” थीम पर आयोजित किया गया जिस अवसर पर स्वास्थ विभाग की राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन संचालक डॉ प्रियंका दास द्वारा जिला अस्पताल द्वारा दी जा रही मानसिक स्वास्थ सेवाओ की समीक्षा करते हुए बुरहानपुर जिला अस्पताल को प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान से सम्मानित व पुरस्कृत किया। उक्त सम्मान बुरहानपुर की ओर से कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ देवेन्द्र झडानिया, मनकक्ष नर्सिंग ऑफिसर सीमा डेविड ने प्राप्त किया। मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ अधिकारी डॉ राजेश सिसोदिया ने उक्त पुरुस्कार के लिए जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ प्रदीप मोजेस, आर एम ओ डॉ भूपेंद्र गौर, कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र झडानिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण भार्गव, मनकक्ष नर्सिंग ऑफिसर सीमा डेविड, एवम् कार्यक्रम संचालन कर्ता परिवार कल्याण प्रभारी विजय कुमार सोनी को बधाई देते हुए बताया की, इस प्रकार के पुरस्कार से सम्मानित होने पर बुरहानपुर मानसिक स्वास्थ सेवाएं गौरवान्वित हुई है। यह पुरुस्कार निश्चित रूप से समाज में अंतिम से अंतिम हितग्राही तक सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी टीम क्षमता और भावना को और तेजी से बढ़ावा देगा, राज्य स्तर पर प्रतिष्ठित पुरुस्कार प्राप्त होना स्वास्थ विभाग के लिए वास्तविक और बेहद संतुष्टि दायक है।