बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)–प्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर नेपानगर विधानसभा में सम्मेलन का हुआ आयोजन
सांसद – नेपानगर विधायक-जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से किया आह्वान डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाए।
विधायक अर्चना चिटनीस ने गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में सरकार की उपलब्धियां एवं (sir)के महत्व को बताया।
- नेपानगर विधानसभा में हुए विकास कार्यो को विधायक ने समक्ष रखा
बुरहानपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति एवं मध्य प्रदेश सरकार के दो वर्ष के सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर विधानसभा स्तरीय सम्मेलनो का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को नेपानगर विधानसभा के ग्राम डोईफोड़िया में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ।सम्मेलन में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने सहित जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी।
समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है लाभ
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन’ की केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर गांवों को विकास का केंद्र बना रही हैं। गरीब कल्याण, किसान सम्मान, पीएमआवास, उज्ज्वला, मुफ्त राशन और स्वास्थ्य जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। सरकार गांव, गरीब, खलिहान और किसानों की तरक्की व समग्र विकास के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में अनेक विकास कार्य और सफल योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने सभी भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे प्रदेश सरकार की इन दो वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं।
नेपानगर विधानसभा में तेज रफ्तार से हुए हैं विकास कार्य
नेपानगर विधायक मंजू दादू ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में, किसानों, युवाओं और छात्रों की मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार गांव-गांव तक किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार आया है। प्रदेश सरकार गांवों और किसानों को प्राथमिकता देते हुए उनकी आय बढ़ाने और जीवन को सरल बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसके साथ ही आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। विधायक ने इन दो वर्षों के कार्यकाल में नेपानगर विधानसभा में हुए विकास कार्यों को रखते हुए कहां की विधानसभा में भी तेज गति से विकास कार्य हो रहे हैं। विकास निरंतर चलने वाला चक्र है आने वाले समय भी कई सौगात हमारी सरकार विधानसभा में देगी भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने ने कहा कि भाजपा ने 2003 के बाद प्रदेश को विकास की पटरी पर लाने का काम किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में पिछले दो वर्ष सेवा, समर्पण और विकास के रहे हैं। गांव, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के कल्याण के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
पिता को याद कर भावुक हुई विधायक
विधायक मंजू दादू पूर्व विधायक व पिता श्रद्धेय राजेंद्र श्यामलाल दादु का स्मरण कर भावुक हुई, कहां उनके आशीर्वाद से दो बार प्रचंड मतों से विजय हुई। विकास की बात बताते हुए कहा कि मुख्य मांग अम्बा तालाब जो पूर्व में दो बार स्वीकृत होकर निरस्त हुआ था इसे पुनः नाम बदलकर स्वीकृति के लिए भेजा है वही झिरमिटी तालाब, नावथा डैम, पांगरी डैम जैसे अनेक छोटे बड़ी परियोजनों से क्षेत्र में उन्नति हो रही है। शिक्षा की माने तो दो सीएम राइज बोरी और नावरा मेरे ही क्षेत्र में हैं। परेठा ओर डोइफोड़िया में स्वीकृति के लिए प्रस्तावित हैं, पिछले दो वर्षों में कुल 10 छात्रावास की स्वीकृति मिली है जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के छात्र छात्राओं के लिए हैं। लगभग 2.20 लाख की लागत से ग्राम निंबोला से उताम्बी मार्ग ओर दर्यापुर से नेपा मार्ग का मजबूतीकरण ,धरती आबा योजना अंतर्गत कुल 70 फ़ाल्या में विद्युतीकरण कार्य होगा जिसकी लागत 12.65 करोड़ रुपए है, झिरी से बुरहानपुर मार्ग का भी नवीनीकरण किया गया है, औद्योगिक क्षेत्र सातपायरी में 15 करोड़ 75 लाख 30 हजार 722 रुपए मूलभूत विकास कार्य हेतु स्वीकृत हुए हैं, नवीन पंचायत, सामुदायिक भवनो का निर्माण सहित अनेको विकास कार्य हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रोडो का निर्माण कर बेहतर कनेक्टिविटी दी गई है। सम्मेलन में जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण सहित क्षेत्रवासी आदि मौजूद रहै।

