श्रीराम दीपावली को लेकर तैयारियां जारी, अर्चना चिटनिस ने की मंदिर साफ-सफाई !
बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर 14 जनवरी से चलाए जा रहे स्वच्छ तिर्थ अभियान अंतर्गत अपने बुरहानपुर में श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने ताप्ती तट स्थित राजघाट और ग्राम फोपनार में भोलेश्वर महादेव मंदिर सहित गांव के चैराहे की ग्रामीणजनों को साथ लेकर साफ-सफाई की।
ज्ञात रहे 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम जी की प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बुरहानपुर में ताप्ती नदी के तट पर 1 लाख 8 दीपक प्रज्वलित कर श्रीराम दीपावली का हर्षमय भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसके तारतम्य में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) द्वारा कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां की जा रही है। नगरीय क्षेत्र में रास्तीपुरा, राजीव वार्ड, मालीवाडा, आलमगंज, सरदार पटेल वार्ड, इतवारा एवं शाहपुर सहित ग्राम फोपनार में रामभक्तों की विशाल बैठकें सम्पन्न हुई। जिसमें श्रीमती चिटनिस ने बताया कि अयोध्या में रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का उत्सव हम अपने बुरहानपुर में राजघाट पर हजारों रामभक्तों की उपस्थिति में 1 लाख 8 दीपक प्रज्वलित कर भव्य आतिशबाजी करते हुए 495 वर्षों उपरांत आक्रांताओं के कुकर्मों को मिटाने और स्वच्छ भारत की छवि विश्व में स्थापित करने का संकल्प प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पुनः दौहराएंगे।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि हमारी पीढी वो भाग्यशाली पीढी है जो रामलला को टेंट से भव्य मंदिर में प्रतिष्ठापित होते देख रहे है तो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम आवासहीन करोड़ो लोगों को पक्के मकान में मालिकाना हक के साथ जीवन यापन का सुख लेते हुए रामराज्य को साकार होता हुआ देख रहे है।