प्रदेश की पहली फूटसल स्टेट चैंपियनशिप बुरहानपुर में प्रदेश की आठ टीमों ने लिया हिस्सा!
बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–बुरहानपुर शहर में मध्य प्रदेश की पहली फूटसेल गेम की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।बुरहानपुर फुटबॉल संघ (DFA) के नेतृत्व में किए गए इस तीन दिवसीय आयोजन में मध्य प्रदेश की आठ टीम हिस्सा लेगी और चयनित टीम नेशनल चैंपियनशिप मे जाएगीl
बुरहानपुर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि फूटसल ,फुटबॉल की ही तरह पूरा खेल होता है बस इसमें पांच- पांच खिलाड़ी दोनों टीमों की ओर से खेलते हैं और यह खेल वुडन कोर्ट में होता है,मध्य प्रदेश में यह कोर्ट नहीं होने की वजह से बुरहानपुर में टर्फ ग्राउंड पर यह चैंपियनशिप आयोजित की गई है।जिला फुटबाल संघ के सचिव सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है इसमें इंदौर, भोपाल, खरगोन, जबलपुर, बड़वानी टीमों के अलावा बुरहानपुर की ब्रह्मापुर फुटबॉल एकेडमी भी हिस्सा ले रही है। इसमें मैच कमिश्नर शाहरुख कुरेशी रहेंगे और बुरहानपुर में इस पहले स्टेट चैंपियनशिप को आयोजित करने मैं कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल नरेंद्र पटेल ,शमी देवड़ा, संदेश महेश्वरी करण कीर, विजय पोद्दार ,मनीष मंत्री का उल्लेखनीय सहयोग रहा।