तेरे सुर मेरे गीत संगीत संस्था एवं रोटी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में भारत की स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर जी के युगल एवं एकल गीत गाकर याद किया।
बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–भारत की स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर जी के युगल एवं एकल गीत गाकर संगीत संस्था तेरे और मेरे गीत के सदस्यों ने इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद जी गोविंद जी वाला ऑडिटोरियम में 9 फरवरी 2025 रविवार के दिन शाम 7:00 से 11:00 तक लता जी को याद किया।
कार्यक्रम में लगभग 20 युगल गीत एवं 10 एकल गीत की प्रस्तुति समिति के सदस्य द्वारा दी गई। समिति के अध्यक्ष श्री राज भावसार जी ने बताया कि विगत महीने भर से संस्था के सदस्य कार्यक्रम को लेकर उत्साहित थे एवं प्रत्येक रविवार केंद्र पर प्रैक्टिस की जा रही थी। जिसका परिणाम यह निकला कि सभी गायको ने शानदार प्रस्तुति दी एवं ऑडिटोरियम में बैठे सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के शुरुआत में लता जी के तेल चित्र पर माल दर्पण किया गया एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना कर की गई इसके पश्चात लता जी के युगल गीतों कि प्रस्तुति की दी गई।
इसमें मुख्य रूप से क्रांति फिल्म का गाना जिंदगी की ना टूटे लड़ी, दिल तो है दिल का दिल एतबार क्या कीजिए, जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते हैं, परदेसी आ ये सच है पिया।
एवं अन्य गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर तेरे और मेरे गीत संगीत संस्था के अध्यक्ष श्री राज भावसार सचिव श्री वीरेंद्र मिश्रा उपाध्यक्ष श्री सुमित गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष श्री दीपक डोले जी ने किया।