बुरहानपुर जिले के देडतलाई में असामाजिक तत्वों द्वारा शिव मंदिर में शिवलिंग के साथ तोड़फोड़ की गई है।
आरोपी इम्तियाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)–बुरहानपुर जिले के देडतलाई में असामाजिक तत्वों द्वारा शिव मंदिर में शिवलिंग के साथ तोड़फोड़ की गई है।
जिसको लेकर स्थानीय हिंदू समाज में रोष की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
इस स्थिति को लेकर स्थानीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में असंतोष एवं रोष व्याप्त रहा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने खकनार थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया एवं मांग की है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए अन्यथा बजरंग दल बुरहानपुर जिले में आंदोलन करेंगे एवं नगर बंद धरना प्रदर्शन पुतला दहन किया जाएगा।
बजरंग दल के पदाधिकारी का कहना है कि इस कृत्य के पीछे क्या मानसिकता है,उस मानसिकता को जानना अत्यंत आवश्यक है। जिस मानसिकता से यह घृणित कार्रवाई की गई है, वह समाज के लिए ठीक नहीं है। थाना प्रभारी को ज्ञापन देने के समय बजरंग दल के पदाधिकारी जिला सहसंयोजक श्री दिनेश राठौर , श्री गणेश राठौड़, जिला मंत्री संतोष पंडित, जिला सहसंयोजक महेंद्र मालवीय एवं प्रखंड की टोली की उपस्थिति रही।
खकनार पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की एवं अपराधी को धरदबोचा।
खकनार थाना प्रधान आरक्षक श्री नर्मदा प्रसाद ने बताया।
देडतलाई का रहने वाला युवक इम्तियाज पिता मेहमूद उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है इस पर 151, 170, 126, 135(3) BNSS धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।