Saturday, January 10, 2026
Homeअपराध(न्यूज़ ढाबा)–थाना शिकारपुरा पुलिस को बाइक चोरी के आरोपी को पकड़ने में...

(न्यूज़ ढाबा)–थाना शिकारपुरा पुलिस को बाइक चोरी के आरोपी को पकड़ने में मिली सफ़लता। कृष्णा लाइफ केयर अस्पताल के सामने से चुराई थी आरोपी ने बजाज पल्सर बाइक।

थाना शिकारपुरा पुलिस को बाइक चोरी के आरोपी को पकड़ने में मिली सफ़लता। कृष्णा लाइफ केयर अस्पताल के सामने से चुराई थी आरोपी ने बजाज पल्सर बाइक।

आरोपी से चोरी की बाइक बजाज पल्सर कीमती करीबन 01 लाख रुपए की जप्त की गई।

बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)–पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को चोरी के अपराधों में प्रभावी कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में थाना शिकारपुरा पुलिस को बाइक चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

फरियादी करीम पठान निवासी ग्राम बिरोदा ने थाना शिकारपुरा पर रिपोर्ट किया कि मैं दिनांक 23/8/24 के दोपहर करीब 01.00 बजे कृष्णा लाईफ केयर अस्पताल में मेरी बाइक बजाज पल्सर 150 सीसी जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP68MC3758 से अस्पताल में भर्ती परिजन को देखने गया था। करीबन 01 घंटे बाद वापिस आया तो पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी बाइक चोरी करके ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शिकारपुरा पर अपराध क्र. 358/24 धारा 303(2) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी निरी. कमल पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के सतत मार्गदर्शन में टीम द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी एवं मोटर सायकिल की तलाश की जा रही थी। तलाश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि घटना दिनांक को सागर पिता रमेश महाजन निवासी रास्तीपुरा चोरी गयी मोटरसायकिल चलाते हुये दिखा। मुखबिर की सूचना एवं सीसीटीवी फूटेज के आधार पर संदेही सागर पिता रमेश महाजन निवासी रास्तीपुरा को पकड़ा गया। पुछताछ करने पर उसने बताया कि मैंने घटना दिनांक 23/8/24 को कृष्णा लाईफ केयर अस्पताल रेणुका रोड़ के बाहर खड़ी बजाज पल्सर चुरा ली थी। पुलिस द्वारा आरोपी सागर को गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी की मो.सा. क्रं. MP-68- MC-3758 कीमती 01 लाख रूपये की जप्त की गयी।

*नाम आरोपी*

*सागर पिता रमेश महाजन निवासी रास्तीपुरा, थाना कोतवाली बुरहानपुर।

मो.सा. क्र. MP-68-MC- 3758 कीमती 01 लाख रूपये की जप्त की गई।

*सराहनीय कार्य*

निरी. कमलसिंह पंवार, उनि हेमेन्द्रसिंह चौहान, प्रआर. विनोद पाटील, प्रआर. लालसिंह डाबर, प्रआर. नीतेश बीसे, आर. नेलसन, आर. राहुल, आर. सुनील पाटीदार, आर. विजय बड़कारे के व्दारा सराहनीय कार्य किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments