बुरहानपुर.लालबाग पुलिस को वाहन चोरों की धरपकड़ में मिली बड़ी सफ़लता। तीन चोरों को जलगांव से किया गिरफ़्तार, जिनमें एक चोर नाबालिग। चोरों के कब्जे से 03 मोटरसाइकल जप्त।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मोटरसाइकिल चोरी संबंधी मामलों को गंभीरता से लेकर चोरी ट्रेस करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशो के पालन में लालबाग थाना पुलिस को महाराष्ट्र से आकर शहर में वाहन चोरी करने वाले तीन चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है। थाना लालबाग क्षेत्र में जिला अस्पताल, इंद्रा कालोनी आदि स्थानों से मोटरसायकल चोरी होने की रिपोर्ट थाना लालबाग पर प्राप्त हुई थी जिस पर अपराध क्रमांक 275/23, 327/23, 328/23 धारा 379 भादवि के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। वाहन चोरी ट्रेस करने हेतु जिले से लगे हुए महाराष्ट्र के जिलों में मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। गठित टीम के सदस्यों द्वारा अपराध पतारसी के लगातार अथक प्रयास करते मुखबीर सूचना की मदद से तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया। जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा मोटरसायकल चोरी करना कबुल किया गया। 3 आरोपीगण
*(1)गुफरान शेख़ पिता करीम उम्र 23 वर्ष, निवासी जलगांव*
(2) शाहिम उर्फ शाइम खान पिता अय्यूब खान, उम्र 19 वर्ष निवासी जलगांवको गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा चोरी गई 03 मोटर सायकल क्रमशः पैशन प्रो, हीरो स्पेंडर एवं टीवीएस स्टार सिटी जप्त की गई है। उक्त अपराधो की पतारसी में थाना लालबाग प्रभारी निरी. अमित सिंह जादौन, उनि. हंस कुमार झिंझौरे, प्र.आर. विक्रम चौहान, आर. नितेश सपकाड़े की अहम भूमिका रही है।