अवैध हथियार तस्करी के विरुद्ध थाना शाहपुर की बड़ी कार्यवाही। अवैध पिस्टल बेचने ले जा रहे आरोपी सिकलीगर को ग्राम सिंधखेड़ा में घेराबन्दी कर दबोचा।
आरोपी के कब्जे से 10 हस्तनिर्मित पिस्टल कीमती 2,00,000/- एवं एक मोटर सायकल कीमती 25000/- कुल 2,25,000/- (दो लाख पच्चीस हजार) की जप्ती की गई!
बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)_पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में शाहपुर पुलिस को अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली है। दिनांक 26-05-2024 को शाहपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक सिकलीगर मोटर सायकल से अवैध पिस्टल बेचने हेतु खकनार तरफ से ग्राम सिंधखेडा आने वाला है। मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया। थाना प्रभारी शाहपुर निरीक्षक अखिलेश मिश्रा द्वारा तत्काल टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु उप निरी.अजय सिंह चौहान, सउनि. दिलीप सिह, प्रआर. मनोज मोरे, प्रआर. दीपेन्द्रसिंह तंवर , प्रआर. टीकम सिह रावत, आर.अक्षय पटेल को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा ग्राम सिंधखेडा शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास दबिश दी गई। जहां एक व्यक्ति मोटर सायकिल से आते दिखा। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। जिसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम *ठाकुर सिंह पिता बराड सिंह बरनाला उम्र 27 साल निवासी ग्राम पाचौरी थाना खकनार* का होना बताया। उक्त व्यक्ति की मोटर सायकल पर रखी सफेद थैली को चेक करने पर उसमें 10 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल मय मैगजीन के मिले। प्रत्येक पिस्टल की कीमत 20-20 हजार रूपये कुल किमती 2,00,000/- रूपये है एवं TVS कंपनी की स्टार सिटी काले रंग की मोटर सायकल क्र. MH- 20- BH-1983 कीमती 25000 रूपये कुल कीमती 2,25,000 रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 412/24 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक अजय सिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिह, प्रधान आरक्षक मनोज मोरे, प्रधान आरक्षक दीपेन्द्रसिंह तंवर , प्रधान आरक्षक टीकम सिह रावत, आरक्षक अक्षय पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
ठाकुर सिंह पिता बराड सिंह बरनाला उम्र 27 साल निवासी ग्राम पाचौरी थाना खकनार।
आरोपी से 10 अवैध देशी पिस्टल कीमती करीबन 2,00,000/- एवं एक मोटर सायकल कीमती 25,000 रूपये। कुल कीमती 2,25,000 रूपये की जप्ती की गई।