बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवा नेता गजेंद्र पाटील ने क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं शांति के लिए निकल चुनरी यात्रा।
शारदीय नवरात्रि में शक्ति की आराधना का दौर जारी है. मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सीमा पर करीब 125 फीट ऊंची पहाड़ी पर विराजमान मां इच्छादेवी को 151 मीटर लंबी चुनरी ओढाने के लिए यात्रा निकाली गई. शहर के फव्वारा चौक स्थित मां नवदुर्गा माता मंदिर से माता के भक्त गजेंद्र पाटिल के नेतृत्व में चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस सहित हजारों श्रद्धालुओं ने माता की महाआरती के बाद यात्रा की शुरूआत की. ये चुनरी यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यात्रा इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर पहुंची. इसमें करीब 10 हजार श्रद्धालु पैदल इच्छापुर के लिए निकले. इस दौरान श्रद्धालु 25 किमी पैदल चलकर इच्छापुर में मां इच्छादेवी के दरबार पहुंचेंगे. यात्रा के दौरान विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. आयोजक गजेंद्र पाटिल ने बताया चुनरी यात्रा की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. इस बार चुनरी यात्रा में सनातन धर्म को दर्शाने वाली झांकियां हैं.