₹80 में होगी आंखों की जांच और मिलेगा चश्मा, रोटरी क्लब बुरहानपुर का 50 वे वर्ष में प्रवेश। शाही के किले से निकाली रैली!
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)– रोटरी क्लब बुरहानपुर 3040 द्वारा अपने 50 में वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष में रोटरी के सभी सदस्य द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया जो रैली शाही किले से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न चौराहों से गुजरते हुए लालबाग रोड स्थित माल पर संपन्न हुई।
रैली में शहर के गणमान्य नागरिक एवं रोटरी क्लब के पुराने एवं नए सभी सदस्य शामिल थे।
इसी संदर्भ में दोपहर 1:30 बजे अमरावती रोड स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता ली गई जिसे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रितु ग्रोवर ,रोटरी प्रशांत श्रॉफ ,रोटरी क्लब बुरहानपुर के अध्यक्ष सौरभ श्रॉफ, प्रफुल्ल मुंशी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। पत्रकारों से चर्चा करते हुए रितु ग्रोवर ने बताया कि आने वाले समय में रोटरी क्लब बुरहानपुर जिले में बहुत सारे सामाजिक कार्य करने जा रहा है। जिसमें विशेष रूप से ग्रामीण अंचलों में बसी गरीब जनता जो विभिन्न परेशानियों से जूझ रही है। हमारी कोशिश रहेगी उनकी परेशानियों को उनके दुख दर्द को दूर करने का प्रयास करें। इसी सन्दर्भ में आने वाले समय में रोटरी क्लब आंखों की जांच के संबंध में मोबाइल वैन का शुभारंभ करने जा रहा है, जिसमें मरीज की जांच कर उसे कम से कम दाम अर्थात लगभग ₹100 में जांच एवं आंखों का चश्मा प्रदान किया जाएगा। ब्लड बैंक को लेकर भी भविष्य में रोटरी क्लब कार्य करने वाला है जिससे बुरहानपुर की जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ निश्चित रूप से मिलेगा ।रोटरी क्लब के पांच उद्देश्यों में से एक उद्देश्य है युवा सेवा जिसके अंतर्गत इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम चलाया जाता है। जिसके अंतर्गत कुछ युवा साथियों को चुना जाता है जिनका प्रतिनिधिमंडल इंटरनेशनल लेवल पर जाकर दूसरे देशों की संस्कृति ,विचार , लोक व्यवहार का अध्ययन कर करते हैं ।
इस तरह दूसरे देशों से युवा वर्ग भारत आकर यहां की लोक संस्कृति, लोक व्यवहार एवं इतिहास को जानने की कोशिश करते हैं ।इसी तरह रोटरी क्लब विभिन्न आयाम में कार्य कर गरीब और जरूरतमंद लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधा प्रदान करता है।