Saturday, January 10, 2026
Homeबुरहानपुरसांसद ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से बुरहानपुर जिले में 20 करोड 17...

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से बुरहानपुर जिले में 20 करोड 17 लाख के 9 विद्युत उप केन्द्रो की मिली सौगात।

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से बुरहानपुर जिले में 20 करोड 17 लाख के 9 विद्युत उप केन्द्रो की मिली सौगात।

ग्राम बोरहडा में 1 करोड 83 लाख के विद्युत उप केन्द्र का सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने किया लोकार्पण।

– केन्द्र सरकार कि आरडीएसएच योजना में बुरहानपुर जिले में 296 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी हो चुके है स्वीकृत।

बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार जन व किसान हितेषी सरकार है। मेरे संसदीय क्षेत्र के बुरहानपुर जिले में केन्द्र सरकार द्वारा आरडीएसएच योजना में 18 करोड 34 लाख रूपये की लागत के 33/11 केवी के 8 विद्युत उपकेन्द्रो तो वही म.प्र. शासन की विद्युत प्रणाली सुदृढीकरण योजना में 1 करोड 83 लाख की लागत से निर्मित विद्युत उपकेन्द्र की सौगात आज ग्राम बोहरडा में मिली है। जिले में 20 करोड 17 लाख रूपए की लागत से कुल 9 नवीन विद्युत उपकेन्द्रो के शुरू हो जाने से वोल्टेज की समस्या से किसानो व उपभोक्ताओ को छुटकारा मिलेगा।

यह बात खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने ग्राम बोहरडा विद्युत उपकेन्द्र के लोकार्पण अवसर पर कही उन्होंने बताया कि भारत सरकार की आरडीएसएच योजना में बुरहानपुर जिले में 296 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्वीकृत हुए जिनमें से 230 लग चुके है शेष भी जल्द लग जायेगे। मेरे संसदीय क्षेत्र के बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा में 9 विद्युत उपकेन्द्रो तथा 296 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी प्रदेश के उर्जा मंत्री श्री प्रदयुम्न सिंह तोमर जी, जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी का आभार व्यक्त करता हॅू। ग्राम बोहरडा में इस विद्युत उपकेन्द्र से ग्राम मोहम्मदपुरा, बोहरडा सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो के लगभग 1200 उपभोक्ताओ के साथ ही लगभग 350 किसानो को खेतो में सिंचाई के लिये बिना किसी रूकावट के बिजली उपलब्ध हो सकेंगी। वोल्टेज की समस्या से कई बार किसानो के खेतो में मोटर जल जाती थी किसान भाईयो को आर्थिक नुकसान होता था अब किसान भाईयो को इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।

 *9 उपकेन्द्रो की मिली सौगात*

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से असीर,सिवल,सांईखेडा,नेपानगर(मातापुर),धामनगॉव,तुरकगुराडा,चिंचाला,शनवारा झोन मंडी में भारत सरकार की आरडीएसएच योजना में 8 तो वही ग्राम बोहरडा में म.प्र. शासन की विद्युत प्रणाली सुदृढीकरण योजना अंतर्गत 1 ऐसे कुल 9 नवीन विद्युत उप केन्द्रो की सौगात मिली है। लोकार्पण कार्यक्रम में बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, पूर्व विधायक श्री रामदास शिवहरे,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गजानन महाजन,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दिलीप श्रॉफ,पूर्व महापौर श्री अनिल भोसले, श्री किशोर शाह, श्री मनोज तारवाला, श्री दिनकर पाटील,श्री मनोज टंडन, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री ईश्वर चौहान,श्री राजीव जोशी,श्री प्रकाश काले,भाजपा युवा नेता श्री गजेन्द्र पाटील,श्री विनोद कोली, श्री विलास भाई,मप्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री व्ही के मालवीय, ग्रामीण कार्यपालन यंत्री श्री जितेन्द्र पाल सहित गणमान्य नागरिक मौजुद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments