Saturday, January 10, 2026
Homeधरना प्रदर्शनविद्युत विभाग के स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर बने विलेन, विपक्ष के साथ सत्ता...

विद्युत विभाग के स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर बने विलेन, विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष में भी आक्रोश। पूर्व विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह एवं कांग्रेसी पार्षद पहुंचे जनसुनवाई में।

 

विद्युत विभाग के स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर बने विलेन, विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष में भी आक्रोश। पूर्व विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह एवं कांग्रेसी पार्षद पहुंचे जनसुनवाई में।

 बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)– मंगलवार दोपहर 1:00 जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह कांग्रेस के साथ कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर एवं पार्षद गण के नेतृत्व में लोग जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे और उन्होंने यहां पर पहुंचकर स्मार्ट मीटर हटाया जाए और पुराने मीटर लगाया जाए इसकी डिप्टी कलेक्टर वीर सिंह चौहान से मांग की है पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यहां पर गरीब तबके के लोग निवास करते हैं। पावरलूम मजदूर है बिल भरने में असमर्थ है इसलिए यह स्मार्ट मीटर हटाए जाएं और पुराने बिजली मीटर लगाया जाए इस मौके पर र गाँधी कॉलोनी से पार्षद हफ़ीज़ मंसूरी, मुज्जू मीर, जाहिर अबास,आसिफ खान,नौमान खान.आरिफ खान.शाहिद हुसैन. हमीद डायमंड, देवश्वर सिंह ठाकुर,सौरभ कुरैशी, भावेश सिंह, निर्मित शाह सहित बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments