नेहरू मोंटेसरी स्कूल के दो नाबालिक छात्रों ने सहपाठी लड़की का फोटो एडिट कर सोशल मीडिया वायरल किया। छात्रों पर पुलिस पास्को एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर रही है।
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–नेहरु मांटेसरी हायर सेकेंडरी स्कूल के दो नाबालिक बच्चों ने अपने साथ में पढ़ने वाली सहपाठी लड़की का फोटो सोशल मीडिया से डाउनलोड कर उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) के माध्यम से छेड़छाड़ कर टेलीग्राम ,व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल किया गया। यह बात जब बच्ची को पता चली उसने अपने मां-बाप से इस संबंध में बात की, माता-पिता ने शिकारपुरा थाने में जाकर इस संबंध में TI से बात कर अपराध पंजीबद्ध करवाया, पुलिस ने पास्को एक्ट एवं नवीन कानून के अंतर्गत 6 अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। दोनों बच्चों को सुधार गृह में भेज दिया है।
नेहरू मोंटेसरी स्कूल की प्राचार्य से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गंभीर गलतियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्रों पर कार्रवाई कर उन्हें रेस्टिगेट किया जाएगा।
छोटे कस्बों में पैर फैला रहा है साइबर क्राइम
वर्तमान समय में इस प्रकार की घटनाएं आए दिन देखने में आ रही है पहले इस प्रकार की हरकतें बड़े शहरों में हुआ करती थी। परंतु अब इस प्रकार के साइबर क्राइम छोटे कस्बों में भी पहुंच गया है, इसके पीछे कारण कि अगर बात की जाए तो वर्तमान में छोटे बच्चों का अधिकतम समय मोबाइल पर बिताने की वजह से हो रहा है। इस प्रकार की घटना को देखते हुए हर माता-पिता को चाहिए क्यों अपने बच्चों के मोबाइल की स्क्रीन टाइमिंग को ध्यान रखें, मोबाइल में सर्च हिस्ट्री को समय-समय पर देखते जावे, जिससे कि पता चले बच्चा किस प्रकार की वेबसाइट, किस प्रकार का साहित्य को सर्च कर रहा है और देख रहा है।
साइबर क्राइम को लेकर स्कूलो में कार्यशाला आयोजित की जानी चाहिए
कुछ पालकों से बात करने पर उन्होंने बताया कि स्कूलों में साइबर क्राइम और उससे संबंधित अपराधों को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला आयोजित की जाना चाहिए जिससे कि बच्चों को इन बातों से दूर रखा जा सके एवं उनका ध्यान शिक्षा पर केंद्रित किया जा सके।