इंदौर इच्छापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब देना होगा टोल टैक्स 22 जुलाई प्रातः 8:00 बजे से टोल वसूली प्रारंभ। छेगांव माखन टोल प्लाजा पर 115 किलोमीटर का टोल देना होगा।
बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–इंदौर इच्छापुर हाईवे निर्माण लगभग 65% पूर्ण हो चुका है, इसी को मद्दे नजर रखते हुए। भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार ने वाहनों से टोल टैक्स वसूल करने की नियमावली बनाई है जो इस प्रकार है।
मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय राज्य मार्ग NH 753 धनगांव बोरगांव के बीच में स्थित छेगांव माखन टोल प्लाजा पर अब देना होगा गाड़ियों को टोल टैक्स ।
सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार 22 जुलाई 2024 प्रातः 8:00 बजे से टोल प्लाजा टोल वसूलना प्रारंभ कर देंगे। यह लगभग 115 किलोमीटर के लिए टैक्स होगा, जिसमें टैक्स की दरें कुछ इस प्रकार से है ,
छोटे जीप,कार इन पर ₹100 प्रति एकल यात्रा लगेगा,अगर आप 24 घंटे के अंदर वापस आ जाते हैं तो दोनों तरफ का टोल ₹150 मान्य होगा ।
इसी प्रकार हल्के मालवाहक जैसे छोटे लोडिंग ट्रक एवं मिनी बस इन पर एकल किराया 160 वह दोहरा किराया 240 होगा।
इसी प्रकार बसया ट्रक दो धुरी वाले इन पर एकल किराया 340 एवं दोहरा किराया 505 होगा ।
भारी निर्माण मशीनरी, अर्थ मूविंग इक्विपमेंट मल्टी एक्सल वाहन इन पर एकल किराया 530 एवं दोहरा किराया 795 होगा।
टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर दूरी के भीतर वाले स्थानीय गैर वाणिज्यिक वाहनों हेतु मासिक पास ₹350 रहेगी।