“बुरहानपुर शहर के अजित आर शर्मा की फिल्म “चार यार ” की स्क्रीनिंग इंदौर शहर में हुई ।”
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–बूरहानपुर शहर के रहने वाले अजित आर शर्मा जिन्होंने बुरहानपुर से निकलकर बाहर अपना नया मुकाम बनाया , होनहार एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी अजीत शर्मा का बचपन से ही कला संगीत के प्रति आकर्षण रहा इनके पिताजी श्री रमेश धुआंधार शर्मा प्रसिद्ध कवि है एवं पूरे मध्य प्रदेश एवं आसपास के राज्य में बड़ा नाम है ।
अजित शर्मा ने मध्य प्रदेश मे फिल्म निर्माण के बढ़ते काम को बढ़ावा देते हुए, यहाँ की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा दी है। फिल्म “चार यार” को OIC Studios Pvt.Ltd. production हाउस ने बनाया है और निर्देशन OIC Studios के Founder अजित आर शर्मा ने कीया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग इंदौर शहर में हुई है, इंदौर अब सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि फिल्म निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन भी बन गया है।
इंदौर शहर में निर्मित फिल्म “चार यार” की स्क्रीनिंग बुधवार को संपन्न हुई। जिस मे इंदौर शहर के बड़े फिल्म makers , तथा अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने अपनी उपस्थिति दी और फिल्म की बहुत सराहना की।
फिल्म के निर्माता है प्रिया शर्मा और अजीत रमेश शर्मा।
निर्देशक अजित आर शर्मा बताते हैं, ये फिल्म एक फुल लेंथ फीचर फिल्म है,जो समाज को एक कड़ा संदेश देती है मगर एक अलग अंदाज़ मे, जो आपको मनोरंजक भी लगेगी ।
फिल्म की अवधी 62min है और इस फिल्म मे 2 गीत है ।
OIC Studios की पूरी टीम के अथक प्रयासों और कड़े परिश्रम के फलस्वरूप इस फिल्म का निर्माण हुआ,इंदौर मे ही कोविड के कठिन काल मे इस फिल्म की शूटिंग की गई है, फ़िल्म मे मुख्य किरदार मे है क्षितीज पंवार, पुष्पांशु खले, अंकित वोहरा, अर्पित पुराणिक, प्राची हाड़ा, और मिलिंद देशपांडे ।
OIC स्टूडियो पहले भी कई नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर पर फिल्म निर्माण कर चुकी है और मध्य भारत मे फिल्म प्रोडक्शन का कल्चर बनाने और यहां की प्रतिभाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।
‘चार यार ‘ फिल्म जल्द ही देश के प्रतिष्ठित OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।
चार यार के लेखक दीपक यादव एवं अजीत आर शर्मा है,फिल्म में दिग्दर्शन – प्रतीक नामदेव,आर्ट – अनुषा अनिल तिवारी द्वारा किया गया है।
OIC Studios के आगामी प्रोजेक्ट्स मे एक 8 एपिसोड की webseries और एक फीचर फिल्म है।