शाहपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष यूवराज महाजन का मकान टूटेगा हर्षवर्धन सिंह प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मिले।
बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा) –मोहन यादव के पद ग्रहण के पश्चात जिस प्रकार पूरे प्रदेश में अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है इस तारतम्य में बुरहानपुर जिले की शाहपुर नगर परिषद में प्रशासन द्वारा कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करते हुए आक्रमणकारियों को हटाया जा रहा है। इसी संदर्भ में भाजपा के पूर्व नेता युवराज महाजन को नगर परिषद द्वारा नोटिस जारी किया गया है , जिसमे उनका पक्का मकान अतिक्रमण के तहत आ रहा है ।
आज इसी संदर्भ में भाजपा एवं बुरहानपुर से प्रतिनिधि मंडल जिसमे हर्षवर्धन सिंह चौहान, मनोज तारवाला रमेश पाटीदार, राजू जोशी एवं अन्य कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार को ज्ञापन सोपा।
इनका कहना था कि यह कार्रवाई द्वेष पूर्ण तरीके से की जा रही है युवराज महाजन को जो नोटिस दिया गया है इनका मकान 94 वर्ष पुराना पैतृक मकान है जो कि अतिक्रमण के अंतर्गत नहीं आ रहा है परंतु शाहपुर नगर परिषद द्वारा बदले की भावना एवं द्वेष पूर्ण कार्रवाई करते हुए इस तरह के कृत्य को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है ।उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की कार्रवाई को रोका नहीं गया तो वह प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से गुहार लगाएंगे और कार्रवाई को रोकने का आग्रह करेंगे।
शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी ने पत्रकार से चर्चा करते हुए बताया कि यह कार्रवाई कोई द्वेष पूर्ण या बदले की भावना से नहीं की जा रही है नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा संबंधित मकान अतिक्रमण में आ रहा है अतः जो भी कार्रवाई होगी का उसे कानून के दायरे में रहकर किया जाएगा।