बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 4 अक्टूबर को बुरहानपुर विधानसभा में दौरा प्रस्तावित है। कार्यक्रम की तैयारियों कोलेकर सोमवार दोपहर 1.30 बजे इंदौर संभागायुक्त माल सिंह बुरहानपुर पहुंचे। रेणुका माता मंदिर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में हेलीपेड और सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर भव्या मित्तल ने उन्हें आयोजन की रूपरेखा से अवगत कराया। रेणुका मंडी क्षेत्र में ही सभा स्थल और पास में ही हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। हेलीपैड से मुख्यमंत्री सीधे सभा स्थल पहुंचेंगे। यहां सभा को संबोधित करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर रविवार शाम में सांसद ने भी कलेक्टर, एसपी और अफसरों के साथ स्थल निरीक्षण किया था। संभागायुक्त ने निरीक्षण कर अफसरों को निर्देश दिए।
आचार संहिता लागू होने की सम्भावना इसलिए बुरहानपुर से ही डल सकती अगली किस्त
मुख्यमंत्री यहां लाडली बहनाओं को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान लाडली बहना की अगली किस्त 4 अक्टूबर को बुरहानपुर से डलने की भी सम्भावना जताई जा रही है, क्योंकि 4 अक्टूबर के बाद आचार संहिता लगने की सम्भावना है। इधर सीएम के आगमन की तैयारी जोरों पर है। रेणुका मंडी क्षेत्र में जेसीबी से स्थल समतल कर पार्किंग, मंच आदि की व्यवस्था की जा रही है। हेलीपैड तैयार करने का भी काम चल रहा है।