सिक्ख गुरुओं ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान किया -सांसद*
– वीर बाल दिवस पर गाँधी चौक से निकली प्रभात फेरी
बुरहानपुर(न्युज धाबा)–वीर बाल दिवस पर गाँधी चौक से बड़े गुरुद्वारा तक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसंबर को राष्ट्रीय दिवस घोषित कर सिक्ख पंथ के नौवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह साहब के साहिबजादों जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह की शहादत की स्मृति पर वीर बाल दिवस का नाम दिया है।
इस दौरान सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, लेकिन झुके नहीं। उनका अमर बलिदान देश के इतिहास में एक प्रेरक अध्याय के तौर पर दर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाए जाने की शुरुआत की है। साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए उनके श्री चरणों में मैं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं, माथा टेकता हूं।
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा “वीर बाल दिवस” पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के अमर बलिदानी साहिबजादों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ। राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादों का पावन बलिदान समस्त देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करता रहेगा।
इस दौरान जिला महामंत्री डॉ. मनोज माने, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, कार्यक्रम प्रभारी रविन्दरसिंह खरबंदा, सांसद प्रतिनिधि मनोज टंडन, आदित्य प्रजापति, भाजपा अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष ईश्वर चौहान, चिंटू राठौर, जगदीश कपूर सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने दी।