रोकड़िया हनुमान मंदिर में शराब पीकर उत्पाद मचाने वाले पर हो कड़ी कार्रवाई – संत पुजारी समिति।
बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–विगत दिनों रोकड़िया हनुमान मंदिर में शराब पीकर उत्पाद मचाने वाले हमलावर के विरुद्ध सक्त से सक्त कार्रवाई करने हेतु शनिवार को संत पुजारी समिति ने पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञात हो पिछले मंगलवार रोकड़िया हनुमान मंदिर परिसर में धनराज महाजन नामक व्यक्ति द्वारा मंदिर के पुजारी व फूल बेचने वाले दुकानदार पर हमला किया गया था जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
उदासीन आश्रम के महंत पुष्करानंद महाराज ने कहा मंदिर परिसर में हमला होना बहुत चिंतनीय है ऐसा कार्य करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा कृत्य धार्मिक स्थलों पर ना कर पाए।
कन्हैया महाराज ने कहा पुलिस को मठ मंदिरों के आसपास सघन गश्त समय-समय पर करते रहना चाहिए जिससे अपराधी तत्वों को डर बना रहे। बड़े गणपति मंदिर के बाल्या महाराज ने मंदिरों के पुजारियों की सुरक्षा के संबंध में चिंता करते हुए कहा पंडित पुजारी सुबह शाम मंदिरों में आरती व सेवा करतें हैं उनकी सुरक्षा का ध्यान प्रशासन को रखना चाहिए।
रवि शंकर महाराज एवं मनोज कानूनगो महाराज ने कहा मंदिर में तोड़फोड़ व पुजारी पर हमले से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं पुलिस को केवल खाना पूर्ति करते हुए दोषी को छोड़ना नहीं चाहिए अपितु कड़ा दंड देते हुए मिसाल पेश किया जाना चाहिए जिससे शहर का माहौल खराब ना हो।
ठाकुर प्रियांक सिंह, महेश चौहान व ओम आजाद ने कहा संत पुजारी मंदिर मठ के महंत हमारी सनातन संस्कृति के वाहक है उनपर इस प्रकार का हमला होना बहुत निंदनीय है जो भी व्यक्ति हमले में सम्मिलित है उसको तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। ज्ञापन देते समय संत पुजारियों के साथ शुभम वारुडे, सुजीत चौहान, आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।