टेक्समो पाइप एंड प्रोडक्ट्स कंपनी के डायरेक्टर संजय अग्रवाल एवं 250 कर्मचारियों ने मिलकर 1000 पौधे रोपे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान में सहयोगी बने।
बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)– बुरहानपुर की प्रसिध्द टेक्समो पाईप्स फेक्ट्री के संचालक संजय अग्रवाल ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के एक पेड मां के नाम अभियान का अनुसरण करते हुए अपने सभी कर्मचारियों को पेड लगाने के लिए प्रेरीत किया लिहाजा टेक्समो पाईप्स फेक्ट्री के 250 कर्मचारियों ने सतपुडा की पहाडी पर पहुंच कर 1 हजार पौधे लगाए शहर से 25 किलोमीटर दूर लालबाग के पास सतपुडा की पहाडी पर 2 घंटे में 1 हजार पौधे लगाए इस काम में टेक्समो पाईप्स लिमिटेड के महिला पुरूष सभी ने कर्मचारियों बढचढ कर हिस्सा लिया पौधारोपण कार्यक्रम में वन विभाग ने भी सहयोग किया पौधारोपण के बाद प्रसिध्द रोकडिया हनुमान मंदिर में सुंदर कांड किया गया उसके बाद महाप्रसादी का भी वितरण किया गया!
टैक्समो कंपनी के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। ताकि पर्यावरण संरक्षण में हमारी भूमिका निश्चित हो सकें। हमने सरकार के इस अभियान को कंपनी के साथ जोड़ा और पहाड़ी को गोद लेकर यहाँ बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया। उन्होने कहा टेक्समो परिवार हर सामाजिक कामों में हिस्सा लेते है इसी साल 450 युनिट रक्तदान कर हमने एक रिकॉर्ड बनाया उन्होने सभी से जीवन में एक बार एक पौधा जरूर लगाने की अपील की!
सतपुड़ा पहाड़ी ली गोद, रोप दिए 1 हजार पौधें सतपुड़ा की पहाड़ी पर स्थित खामला में एक पौधा माँ के नाम अभियान चलाया गया। यहाँ टैक्समो कंपनी और वन विभाग ने 1 हजार पौधों को लगाया।
सुबह 10 बजे से 12 बजे दो घण्टे में 250 कर्मियों ने पौधों को रोपा।
टैक्समो कंपनी के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। ताकि पर्यावरण संरक्षण में हमारी भूमिका निश्चित हो सकें। हमने सरकार के इस अभियान को कंपनी के साथ जोड़ा और पहाड़ी को गोद लेकर यहाँ बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया।
टैक्समो के अमित शाह और आफ़ताब के मुताबिक जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सतपुड़ा की पहाड़ी पर एक पौधा माँ के नाम शुरू हुआ। यहाँ महिला पुरुष कर्मचारियों ने बड़े पैमाने पर उत्साह के साथ यह कार्य किया। इस मौके पर वन विभाग के अफसर कर्मी भी मौजूद थे।