खंडवा जिले के सां. पाटिल ने किया 12 करोड रुपए के रोड का भूमि पूजन। शिकारपुरा थाना से गणपति थाने तक बनेगा फोरलेन शहर की सुंदरता में लगेंगे चार चांद आवागमन होगा सुगम।
बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की लंबित मांग को केंद्र सरकार ने पूरा किया। 10 से 12 करोड रुपए की लागत से बनने वाला शिकारपुरा थाने से लेकर गणपति थाने तक रोड का भूमि पूजन आज सांसद पाटिल के हस्ते संपन्न हुआ।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के तहत बनने वाला हाईवे के दोनों और बड़े-बड़े साइन बोर्ड, दिशा सूचक, लगेंगे एवं दोनों और से सुंदरीकरण किया जाएगा।
शहर की रीढ़ कहे जाने वाले इस रोड पर दिन प्रतिदिन ट्रैफिक का दबाव बढ़ने के कारण मार्ग की हालत जर्जर ओर खस्ताहाल थी
समय समय माननीय सांसद जी द्वारा इस मार्ग के निर्माण हेतु nhai के उच्च अधिकारी और प्रशासन से मांग की जा रही थी
परन्तु नवीन बायपास बनने के कारण इस रोड को स्वीकृति हेतु कठिनाई उत्पन्न हो रही थी
माननीय सांसद जी के निरन्तर प्रयास से उक्त मार्ग का कायाकल्प लगभग 10 करोड़ की राशि से किया जाएगा
4 इंच की की मोटी लेयर से बनने वाला रोड जिसमें डेढ़ इंच डाबर एवं ढाई इंच विशेष प्रकार का मटेरियल डालेगा। जो रोड को मजबूती प्रदान करेगा जिससे कि भारी भरकम वाहन गुजरने गुजरने पर भी रोड की गुणवत्ता पर असर नही होगा
इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल जी श्री किशोर शाह जी श्री आदित्य प्रजापति जी श्री मनोज टंडन जी युवा नेता श्री गजेंद्र पाटिल जी जिला पंचायत सदस्य श्री अनिल राठौड़ जी पार्षद श्री भरत इंगले महेंद्र इंगले विनोद पाटिल सुमित वारुडे अमित नवलखे भरत भुजड़े अश्विन मारकंडे डॉ दीपक वाभले नितिन महाजन मंडल अध्यक्ष अमोल भगत महेंद्र काम्बले महेंद्र मराठा सहित मीडिया के बंधु उपस्थित रहे ओर nhai के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री आमित गुप्ता जी उपस्थित रहे