4.1 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

spot_img

नगर निगम की सडको के संबंध में विनम्र अनुरोध, आपकी तकलीफ में, मैं आपकी सहभागी हूं, शहर के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हूं।

नगर निगम की सडको के संबंध में विनम्र अनुरोध, आपकी तकलीफ में, मैं आपकी सहभागी हू ,शहर के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हूं।

बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–विगत कई दिनों से शहर की जनता बुरहानपुर के सड़कों एवं गड्डो से परेशान है, दो दिनों से लगातार कांग्रेस के नेता सड़कों पर गड्ढों को भरने का कार्य कर रहे हैं इसी के चलते बुरहानपुर की महापौर  माधुरी पटेल ने जनता के नाम अपिल की हैं।

निगम क्षेत्र में सड़को की वर्तमान स्थिति से होने वाली तकलीफ में मैं आपकी सहभागी हू और परिस्थितिजन्य इस असुविधा के कारणों पर मेरे अपने सभी नगरवासियों के समक्ष वस्तुस्थिति रखना चाहती हु। मेरे पिछले कार्यकाल के कार्यों व उपलब्धियों के कारण मुझे पुनः चुने जाने के लिए मैं आपकी आभारी हू और जिन कार्यों के लिए आपने मुझे चुना है उन्हें पूरा करने के लिए दृढ संकल्पित हूँ।

 

2015 में मेरा कार्यकाल पूर्ण होने पर नगरीय क्षेत्र की सभी सड़के सुदृढता से बनी हुई थी और वार्डों की आंतरिक सड़के भी सीमेन्ट काक्रीट से बनी हुई थी इसके बाद 2017 से नगर में सीवरेज और जलप्रदाय योजना के कार्यों में सड़को को खोदने का जो क्रम शुरु हुआ है वह जल प्रदाय योजना के साथ अभी भी चल रहा है। जलप्रदाय और सीवर की योजनाए बहुत बड़ी लागत की योजनाए है और इनके क्रियान्वयन मे नागरिको को तात्कालिक रूप से परेशानी का सामना तो करना पडता है किन्तु दीर्धकाल में ये योजनाए नागरिको के लिए लाभकारी होती है।

जलप्रदाय योजना का कार्य लंबे समय से चल रहा है और इसके कारण हुई सड़को की खुदाई से नागरिको को सबसे अधिक कठिनाई उठानी पड़ रही है। इस कार्य में लगी कंपनी की ढीली कार्यवाही की शिकायत भी मैने शासन से की है।

पिछले वर्ष वर्षाकाल के पूर्व निगम की सड़को के दुरुस्तीकरण के लिए सीमेन्ट काक्रीट व बी टी मटेरियल से सड़को का सुधार किया गया था लेकिन पाईप लाईन डालने के कार्य से पुनः सडको की स्थिति खराब हो गई है।

आम जनमानस की आवागमन की सुविधा के लिये सड़को के गड्ढे भरने के लिए नगर निगम दवारा विगत दिनों कार्य प्रांरभ कर दिया गया है। प्री मिक्स बी टी मटेरियल से प्रारंभ में प्रायोगिक तौर पर बस स्टैण्ड रोड, अंबेडकर चौक, जयस्तंभ पर गड्ढे भरने का कार्य किया गया है जो लगातार बारिश के बाद भी ठीक है अतः इसी मटेरियल का उपयोग करके सड़को के गड्ढे भरने का कार्य आगामी सप्ताह से प्रारंभ करके 10.15 दिन मे प्रमुख मार्गों को मरम्मत करने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।

इसके अतिरिक्त इन सड़को पर नई बी.टी रोड निर्माण करने के लिए भी टेण्डर की प्रक्रिया चालू कर दी गई है और वर्षा समाप्त होते ही सभी सड़को के नवीनीकरण का कार्य युद्धस्तर पर पूरी गुणवता से किया जायेगा।

जलावर्धन योजना एवं सिवरेज के व्यवस्थित एवं समय पर कार्य पूर्ण कराने के लिये मान सासंद श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल, माननीय विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस (दीदी) दद्वारा भी हर संभव प्रयास किये जा रहे है। मैं और सभी पार्षद भी यही चाहते है कि शीघ्रताशीघ्र इन योजनाओ का कार्य पूर्ण हो और आप सभी नागरिको को शुद्ध पेयजल, आवागमन की सुविधा के लिये गुणवत्तापूर्ण सड़को, अस्वच्छ पानी के सुगम निकास की समुचित व्यवस्था हो सके। आपको हो रही असुविधा के लिए खेद है।

आपका सस्नेह और सहयोग प्रार्थनीय है।

spot_img
spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!