बुरहानपुर पुलिस के खिलाड़ियों ने जिला धार में आयोजित 60वें पश्चिमी जोन इंटर डिस्ट्रिक्ट एंड बटालियन पुलिस गेम्स में किया बुरहानपुर जिले का नाम रोशन।
बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–पुलिस के खिलाड़ियों ने जिला धार में आयोजित 60वें पश्चिमी जोन इंटर डिस्ट्रिक्ट एंड बटालियन पुलिस गेम्स में किया बुरहानपुर जिले का नाम रोशन। एक गोल्ड, दो सिल्वर, दो ब्रॉन्ज इस तरह कुल 05 पदक किए अपने नाम।
आरक्षक रविंद्र राय ने गोल्ड , आर. जितेंद्र चौहान ने दो सिल्वर , आर. क्षमा अलासिया एवं रिले रनिंग टीम ने ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान।
बुरहानपुर पुलिस की स्पोर्ट्स टीम ने खेल जगत में जिले का गौरव बढ़ाया है। धार में दिनांक 23 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित 60वें पश्चिमी जोन इंटर डिस्ट्रिक्ट एंड बटालियन पुलिस गेम्स 2024 में बुरहानपुर पुलिस के खिलाड़ियों ने 05 पदक जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की है। थाना शाहपुर में पदस्थ आरक्षक रविंद्र राय ने 1500 मीटर रनिंग में गोल्ड मेडल , थाना खकनार में पदस्थ आर. जितेंद्र चौहान ने 05 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर लॉन्ग रनिंग में सिल्वर मेडल , डीआरपी लाइन में पदस्थ आर. क्षमा अलासिया ने 200 मीटर रनिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतें। रनिंग टीम ने 400×4 रिले रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता। रिले टीम में आर. रविंद्र राय, आर. जितेंद्र चौहान, आर. लकी पटेल, आर. विवेक शर्मा शामिल हुए। इस तरह बुरहानपुर पुलिस के खिलाड़ियों ने कुल 05 पदक अपने नाम किए। उक्त प्रतियोगिता में उज्जैन, इंदौर संभाग के सभी जिले, जीआरपी, रेडियो, फायर सर्विसेस, पीटीएस इंदौर, पीटीएस उज्जैन सहित कुल 21 यूनिट के करीबन 300 खिलाडियों ने भाग लिया था। बुरहानपुर जिले से उक्त प्रतियोगिता में 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा बुरहानपुर पुलिस का नाम रोशन करने वाले मेडल विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। बुरहानपुर पुलिस सभी विजेता खिलाड़ियों को उनकी इन गौरवमयी उपलब्धियों के लिए बधाई प्रेषित करती है।