Saturday, January 10, 2026
Homeआयोजनगंगा दशहरे के अवसर पर मां ताप्ती की पूजा अर्चना कर नृत्य...

गंगा दशहरे के अवसर पर मां ताप्ती की पूजा अर्चना कर नृत्य नाटिका के माध्यम से पानी का महत्व को समझाया।

गंगा दशहरे के अवसर पर मां ताप्ती की पूजा अर्चना कर नृत्य नाटिका के माध्यम से पानी का महत्व को समझाया।

बुरहानपुर(बुरहानपुर न्यूज ढाबा)–नृत्य नाटिका के माध्यम से नदी के जन्म के बारे में और नदी ने अपने अविरल प्रवाह दौरान हमारी मानव संस्कृति और सभ्यता की गाथा को देखा है और उससे हम अवगत हुए। यह एक नाटिका नहीं यह एक प्रयोजन है हमें नदियों से जोड़ने का, अपनी धरोहरों और विरासतों को सहेजने का। इससे हमे प्रेरणा मिलती हैं कि नदियों में तब तक ही जल रहेगा जब तक हम उसके तट पर पेड़ पौधों और औषधियों की रक्षा करेंगे। वर्षा तब ही होगी,जब धरती सहित नदी किनारे कछार में हरियाली होगी। भविष्य में अच्छी वर्षा हेतु हमें पेड़ लगाने पड़ेंगे इसीलिए आइए हम सब मिलकर प्रधानमंत्री मान नरेंद्र मोदी जी के “कैच द रेन” की संकल्पना तथा मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के जल गंगा संवर्धन अभियान और जल संस्कार 2024 अंतर्गत अपनी-अपनी भूमिका निभाकर और प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करे। हम सब मिलकर नदियों की वर्तमान स्थिति, देखते हुए अपनी इन नदियों के प्रति जिम्मेदारी को समझे।

यह बात पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने गंगा दशहरा पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के संबंध में मीडिया को अपने विचार रखते हुए कही। बुरहानपुर में ताप्ती नदी के तट पर नृत्य नाटिका के माध्यम से मां नर्मदा की जीवन गाथा जीवंत हुई। गंगा दशमी पर गंगा जल संवर्धन अभियान के समापन पर राजघाट पर ताप्ती पूजन, दीपदान और नदी की कहानी नृत्य नाटिका की जुबानी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में इंदौर के कार्तिक कला अकादमी के 15 कलाकारों ने संगीतमय नृत्य प्रस्तुति देकर मां नर्मदा की पूरी जीवन गाथा को बताया।

शुरुआत में अभियान के समापन पर उज्जैन से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। जिसके बाद सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक अर्चना चिटनिस(दीदी) ने मां ताप्ती की आरती, पूजन कर दीपदान किया। जल संरक्षण को लेकर ग्राम बंभाड़ा के कलाकारों ने “पानी रोको पानी रोको भाई रे…” एवं डेम, चेक डेम, बैराज, मेढ़ खंती बनाने में दीदी का सहयोग पूरा…सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति, अभियान में आयोजित प्रतियोगिता के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद अकादमी कलाकारों ने मां नर्मदा के उद्गम से लेकर पूरी कहानी और वर्तमान में नदियों की स्थिति को संगीतमय तरीके से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, कलेक्टर सुश्री भव्य मित्तल, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सृष्टि देशमुख, एसडीएम सुश्री पल्लवी पुराणिक, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव,  सहित अन्य गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि एवं नागरीकगण उपस्थित रहे।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments