Saturday, January 10, 2026
Homeधर्म-कर्मसांसद ज्ञानेश्वर पाटील की नर्मदा परिक्रमा का शुक्रवार को समापन ओंकार पर्वत...

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की नर्मदा परिक्रमा का शुक्रवार को समापन ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर माँ नर्मदा का पूजन बाबा भोलेनाथ का करेंगे जलाभिषेक।

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की नर्मदा परिक्रमा का शुक्रवार को समापन ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर माँ नर्मदा का पूजन बाबा भोलेनाथ का करेंगे जलाभिषेक।

शुक्रवार सुबह 10 बजे पहुँचेगे ओंकारेश्वर

बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–विश्व शांति कल्याण एवं नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की नर्मदा परिक्रमा का कल शुक्रवार को ओंकारेश्वर में समापन होंगा। उल्लेखनीय हैं कि गत दिनों सांसद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा भोलेनाथ ओंकारेश्वर- ममलेश्वर के दर्शन व गौमुख घाट पर माँ नर्मदा का पूजन कर राष्ट्र की सुख शांति व समृद्धि के लिए जगत जननी जीवन दायिनी माँ नर्मदा की परिक्रमा यात्रा वाहन से प्रारंभ की थी। परिक्रमा पर निकले सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने सभी नर्मदा प्रेमियों व आम जन मानस से नर्मदा को शुद्ध रखने पॉलिथीन नहीं फेंकने व पर्यावरण की रक्षा करने तथा नर्मदा को प्रदुषण मुक्त रखने की अपील की थी।

यात्रा के दौरान सांसद ने संतजनों का आशीर्वाद लिया वही परिक्रमा मार्ग में श्री दादा गुरु भगवान के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 11अप्रैल शुक्रवार को सांसद पाटील ओंकारेश्वर में ओंकार पर्वत की परिक्रमा,माँ नर्मदा का पूजन व बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाएंगे और इसी के साथ नर्मदा परिक्रमा का समापन होंगा।

 *नर्मदा परिक्रमा मार्ग पर किया दर्शन- पूजन*

सांसद श्री पाटील ने नर्मदा परिक्रमा ओंकारेश्वर से प्रारंभ की थी यहाँ से महाराष्ट्र के श्रीक्षेत्र केदारेश्वर महादेव मंदिर, गुजरात के विमलेश्वर से समुद्र पार करते हुए मां नर्मदा की पूजा अर्चना के बाद श्री रंग अवधूत धाम नागेश्वर में महादेव जी के दर्शन के बाद अलीराजपुर, महेश्वर,बड़वाह बागली होते हुए पवित्र सिद्ध पीठ सलकनपुर मंदिर में मां बिजासन देवी के दर्शन के बाद जबलपुर में दक्षिणेश्वर भगवान सत्य मारुति के दर्शन किये। गुरुवार को यात्रा नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में पहुँची सांसद श्री पाटील ने भगवान शिव व माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर अपने अगले पड़ाव की और प्रस्थान किया । शुक्रवार को सुबह 10 बजे ओंकारेश्वर में पहुंचेंगे यहां नर्मदा परिक्रमा यात्रा का विधिवत समापन होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments