भंडारे को बनाये इको फ्रेंडली!
महापौर माधुरी पटेल ने सभी मण्डल समिति के आयोजकों को भेजा पत्र और की विनम्र अपील।
बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल ने शहर वासियों के लिए संदेश दिया है कि माता शक्ति पूजन के पर्व पर शहर में विभिन्न मंडलों आयोजन समितियां द्वारा कन्या भोजन भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, यह माना की सभी भक्ति एवं श्रद्धा भाव प्रकट करते हैं किंतु इस आयोजन में बड़ी संख्या में नागरिक प्लास्टिक की थाली और प्लास्टिक चम्मच में खाद्य पदार्थ ग्रहण करते हैं, यह जन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इससे पर्यावरण दूषित प्रदूषण फैलता है। मेरी सभी माता मंडल आयोजन समिति से मार्मिक अपील है कि आप केले के पत्ते और प्लास के पत्तों से निर्मित डोने और पत्तल का उपयोग करें, आपके इस छोटे से काम से आप अपने शहर के स्वास्थ्य सफाई और पर्यावरण की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।