बुरहानपुर के ऑल इज वेल अस्पताल में हो रहा कैंसर मरीजों का ईलाज, अस्पताल के डॉक्टर को युनिवर्सिटी चंडीगढ़ में टॉप करने पर चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ सिंह ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित।
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–आल इज वेल अस्पताल में कैंसर मरीजों का भी उपचार हो रहा है। यहां पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहनिश गुप्ता ने पीजीआई युनिवर्सिटी चंडीगढ़ में टॉप किया है। दो दिन पहले उन्हें सीजेआई जेवाय चंद्रचूड़ ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।
डॉ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया हमारे यहां विभिन्न प्रकार की कॉस्मेटिक सर्जरी की जाती है विगत दिनों उत्तर प्रदेश की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से कई एक्टर्स जो ऑल वेल आकर प्लास्टिक सर्जरी का लाभ लेकर गए हैं।
नेफ्रोलॉजी के विभाग में जो इस वेल अस्पताल में काफी अच्छा काम किया है ।
यहां के दक्ष डॉक्टर के द्वारा रोजाना 10 से 15 सर्जरी की जाती है।यहां पर विशेष रूप से पुरुष बांझपन संबंधित बीमारियों का उपचार सार्थक तरीके से किया जा रहा है इस प्रकार के दक्ष डॉक्टर एवं टेक्नोलॉजी जलगांव एवं इंदौर में भी वर्तमान में उपलब्ध नहीं है इसी कारण सुदूर जगह से यह लोग इलाज के लिए आते हैं एवं स्वस्थ होकर जाते हैं।
डायरेक्टर देवांशी चौकसे ने बताया डॉ. मोहनिश गुप्ता ने मेक्रो विजन में ही पढ़ाई पूरी की है है। उन्हें दो दिन पहले सीजेआई ने सम्मानित किया। यह हमारे संस्थान के लिए गर्व की बात है
संचालक कबीर चौकसे ने कहा-हमारे अस्पताल में बच्चेदानी कैंसर की वैक्सीन उपप्लब्ध है। 35 महिलाओं का इलाज कर कैंसरमुक्त किया। सर्वाइकल कैंसर की जांच की तो 100 में से 30 महिलाएं पॉजिटिव आई थी। महिलाओं में ज्यादातर ब्रेस्ट और बच्चादानी मुख कैंसर की समया है। अब इसका ईलाज यहां संभव है।
कबीर चौक से ने बताया कि वर्तमान में कैंसर की समस्या एक बड़ा रूप ले चुकी है पहले हजारों में कुछ लोगों को कैंसर हुआ करता था वर्तमान में इस बीमारी ने एक बड़ा रूप ले लिया है जो वूमेन हर 40,50 व्यक्ति में एक व्यक्ति को इस बीमारी ने अपने घेरे में ले रखा है विगत दो वर्षों में शिविर के माध्यम से लगभग 2 लाख लोगों का परीक्षण कर उनका उपचार किया गया है इसी तरह तुम में आगे भी कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से कैसे बचा जाए किसके लिए अवेयरनेस शिविर लगाए जाएंगे जिससे कि बुरहानपुर की जनता को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।