अब यूपीआई के जरिए 5 लाख तक पेमेंटु किया जा सकता हैं। आर बीआई ने किया नियम में परिवर्तन।
बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–मोबाइल फोन से डिजिटल पेमेंट करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. अब आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड पेटीएम, फोनपे, गूगलपे, आईमोबाइल और योनो आदि डिजिटल पेमेंट ऐप से 5 लाख रुपये तक भुगतान कर सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार 8 अगस्त 2024 को यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के जरिए किए जाने वाले पेमेंट की सीमा को 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये करने का ऐलान किया है.
फिलहाल यूपीओ से पेमेंट लिमिट 1 लाख रुपये
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की 6 अगस्त 2024 को शुरू हुई तीन दिन की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि यूपीआई अपनी आसान सुविधाओं से भुगतान का सबसे पसंदीदा तरीका बन गया है. फिलहाल, यूपीआई के लिए कर भुगतान की सीमा 1 लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि विभिन्न उपयोग-मामलों के आधार पर रिजर्व बैंक ने समय-समय पर पूंजी बाजार, आईपीओ सब्सक्रिप्शन, लोन कलेक्शन, बीमा, चिकित्सकीय और शैक्षिक सेवाओं आदि जैसी कुछ श्रेणियों के लिए सीमाओं की समीक्षा की है और उन्हें बढ़ाया है