आज बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम जी सिलावट के प्रथम नगर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया!
“स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024” अभियान के अंतर्गत प्रभारी मंत्री ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
नगर निगम की अध्यक्ष श्रीमती अनीता अमर यादव को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की बात कही।
बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)–भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2014 मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में सर्वप्रथम 11:00 बजे सुबह शासकीय जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान शिविर में शिरकत की इस अवसर पर युवा मोर्चा एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया!
परमानंद जी गोविंद जी वाला ऑडिटोरियम में स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाई ,इस दौरान अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री जी ने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित स्वच्छता मित्र एवं कार्यकर्ताओं को बताया, बुरहानपुर को स्वच्छ शहर बनाने की अपील की,
बुरहानपुर नगर निगम की महापौर माधुरी अतुल पटेल ने शहर के विकास को लेकर विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 18करोड़ रुपए की मांग की, मंत्री जी ने आश्वासन दिया किया आप सब मिलकर भोपाल आए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से समय लेकर राशि स्वीकृत करवाएंगे।
अपने संबोधन के दौरान बुरहानपुर नगर निगम की अध्यक्ष श्रीमती अनीता अमर यादव को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की बात कही। संबोधन के दौरान जब वह मातृशक्ति की तारीफ कर रहे थे इस दौरान उन्होंने अनीता अमर यादव को भाजपा में शामिल होने का न्योता दिया।
इसके पूर्व कलेक्टर भव्या मित्तल एवं जिला पंचायत ceo सृष्टि देशमुख और नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव ने सभी सम्माननीय अतिथिगण का स्वागत सत्कार किया।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक श्रीमती अर्चना चितनिस ,नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को ने बारी-बारी से स्वच्छता मित्र एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उपस्थित समुदाय से सेवा ही स्वच्छता अभियान पखवाड़े में स्वच्छता के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने की शपथ दिलवाई।
भारतीय जनता पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम सदस्यता अभियान में भी प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट में शिरकत की एवं लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की।