पुलिस अधीक्षक देवेन पाटीदार एवं साइबर टीम द्वाराु कर्मचारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को दिया साइबर फ्रॉड का प्रशिक्षण।
बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)–ट्रैफिक थाना सभागार में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेंद्र पाटीदार एवं सायबर सेल की टीम द्वारा सभी थाने एवं चौकियों के कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य कर्मचारियों को एनसीआरपी पोर्टल पर ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड संबंधी शिकायतों तथा सोशल मीडिया संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण कर आवेदकों के साथ हुई धोखाधड़ी में गई राशि को तत्काल होल्ड कराकर उन्हें रिफंड कराने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही नये साक्ष्य आधिनियम के अंतर्गत मोबाइल अथवा कंप्यूटर से जारी किए जाने वाले साक्ष्य के संबंध में हैश वैल्यू तथा ई-साक्ष्य एप्लीकेशन की जानकारी दी गई। सोशल मीडिया पर महिला संबंधी शिकायतों में त्वरित निराकरण करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।